Bihar Election: INDIA अलायंस में बनी सहमति! तेजस्वी को मिला ‘बिहार बदलें’ का जिम्मा, जल्द होगा ऐलान

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की घोषणा आज महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। सीटों के बंटवारे को लेकर जो मतभेद थे, उन्हें भी इस बैठक में सुलझाया जा सकता है। फिलहाल महागठबंधन ने 243 विधानसभा सीटों पर कुल 252 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन में लंबे समय से चल रही खींचतान अब खत्म होती दिख रही है। आरजेडी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और आरजेडी के बीच सहमति बन गई है और तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Read More:Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD को झटका, पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी समेत इन दिग्गज नेताओं ने थामा BJP का दामन…

‘चलो बिहार… बिहार बदलें’ के नारे के साथ नई शुरुआत

बताते चले कि, महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी अभियान की शुरुआत करने का मन बना लिया है। ‘चलो बिहार… बिहार बदलें’ का नारा इस बार महागठबंधन की पहचान बनेगा। आज होने वाली बैठक में सभी सहयोगी दल तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाएंगे और एकजुटता का संदेश देंगे।

पटना में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी पूरी

आपको बता दे कि, महागठबंधन की ओर से पटना के मौर्या होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस के पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है, जबकि अन्य किसी नेता की फोटो नहीं लगाई गई है। पोस्टर पर RJD, कांग्रेस, CPI-ML, CPI-M, CPI और आईआईआईपी के चुनाव चिन्ह शामिल हैं।

Read More:Bihar Election: तेजस्वी के वादों पर BJP सांसद का निशाना,बोलें- ‘नियत समझिए नौकरी के बदले लेंगे घर और संपत्ति’

10 से ज्यादा सीटों पर सहयोगी दल आमने-सामने

बिहार चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए थे। कांग्रेस समेत कई सहयोगी दल बंटवारे से असंतुष्ट थे, जिसके चलते 10 से अधिक सीटों पर गठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए थे। यही कारण था कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रही थी।

अशोक गहलोत की पहल से सुलझा मामला

इस गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने 22 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस बैठक के बाद गहलोत ने भरोसा जताया कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। माना जा रहा है कि इसी बातचीत के बाद सभी दल तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा मानने पर सहमत हुए।

सूत्रों के अनुसार, इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महागठबंधन के सहयोगी दल उन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार वापस ले सकते हैं, जहां वे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे। यह कदम गठबंधन की एकजुटता और चुनावी मजबूती को दर्शाने के लिए उठाया जा सकता है।

Read More:Bihar Election: महागठबंधन में रार पर चिराग पासवान का तंज, बोलें-‘फिर बनेगी एनडीए सरकार’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version