Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) के पहले चरण का रण पूरी तरह सज चुका है. 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग लंबे समय से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं और अब वे नई दिशा की ओर देख रहे हैं. तेजस्वी का कहना है कि उनकी पार्टी ने जो घोषणाएं और वादे पहले किए थे, अब नीतीश सरकार भी उसकी नकल कर रही है.
Read More:Bihar Election 2025: महागठबंधन का बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव होंगे बिहार का सीएम चेहरा!
‘महिलाओं को दिया गया 10 हजार रुपए ‘उधार’ है’
बताते चले कि, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार की महिलाओं के लिए की गई योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने जो 10 हजार रुपए महिलाओं को दिए हैं, वह असल में एक उधार है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद इस रकम की वसूली की जाएगी. तेजस्वी यादव ने दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर ऐसे परिवार, जिनमें कोई भी सरकारी नौकरी वाला सदस्य नहीं है, वहां एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी और यह वादा सरकार बनने के 20 दिन के भीतर लागू होगा।
जीविका दीदियों को सरकारी कर्मी का दर्जा
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जीविका दीदियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों का अब तक शोषण होता रहा, लेकिन उनकी सरकार बनते ही उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा। उनका प्रारंभिक वेतन 30 हजार रुपये होगा और उन्हें 2 हजार रुपये मासिक भत्ता अतिरिक्त कार्यों के लिए दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, उन्होंने वादा किया कि जीविका दीदियों को पहले जो ऋण मिला है, उस पर ब्याज नहीं लगेगा, और आगामी दो वर्षों तक ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये तक का बीमा भी दिया जाएगा।
राजद ने 143 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
आपको बता दे कि, इस बार के विधानसभा चुनाव में राजद ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) वैशाली जिले की राघोपुर सीट से मैदान में उतरेंगे, जिसे उनका पारंपरिक क्षेत्र माना जाता है। वर्ष 2020 में भी उन्होंने यहीं से जीत दर्ज की थी। वहीं महुआ से तेजप्रताप यादव की जगह इस बार मुकेश रोशन को टिकट दिया गया है.
राजद ने 24 महिलाओं को मौका दिया है और अपने कोर वोट बैंक का भी ध्यान रखा है। इस बार 50 यादव और 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने नई ऊर्जा के लिए कई नए चेहरों को जगह दी है, जबकि 76 मौजूदा विधायकों में से 31 को टिकट नहीं दिया गया है। इससे पार्टी में परिवर्तन और संतुलन का संकेत भी मिलता है।
तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने चुनावी मंच से कई बड़े वादे करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उनके घोषणाओं में युवाओं को रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण और जीविका दीदियों के जीवन स्तर को सुधारने की योजनाएं प्रमुख रही। अब देखना यह होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा जताती है और आने वाले चुनावों में इसका कितना असर दिखता है.

