Bihar Election: राजद प्रमुख लालू यादव ने बिहार के सीजीएसटी कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी डॉ. करिश्मा को सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी टिकट दिया है। करिश्मा तेजप्रताप यादव की साली और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं, जिससे इस फैसले ने बिहार की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं।
करिश्मा ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
बताते चले कि, टिकट मिलने के बाद करिश्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैं राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में काम करने आई हूं। हर किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। लालू परिवार मेरे लिए परिवार के समान है।” उन्होंने लालू और दारोगा राय को अपना आदर्श और मार्गदर्शक बताया।
राजद पार्टी को उम्मीद है कि करिश्मा के टिकट से युवा और ग्रामीण मतदाताओं में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लालू यादव ने अपने पारंपरिक अंदाज में एक बार फिर राजनीतिक खेल को रंगीन बनाया है और पार्टी में नए जोश का संचार किया है।
तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामला अभी कोर्ट में लंबित
दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप यादव के बीच तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। 2018 में हुई शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी थी और छह महीने बाद तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दे दी थी। इससे दोनों परिवारों के संबंध भी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा को टिकट देना लालू यादव का रणनीतिक दांव माना जा रहा है।
Read More: Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा ने घोषित किए 4 उम्मीदवार, पत्नी स्नेहलता को सासाराम से टिकट
विजय सिंह यादव के चुनाव आयोग से जुड़ाव का राजनीतिक महत्व
डॉ. करिश्मा के पति विजय सिंह यादव बिहार के सीजीएसटी कमिश्नर और निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बिहार में चुनाव आयोग की कई समीक्षा बैठकों में हिस्सा लिया है। उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मनीष गोले के अधीन काम करने वाले विजय सिंह का पटना ट्रांसफर इस राजनीतिक नियुक्ति को और महत्वपूर्ण बनाता है।
करिश्मा का पारिवारिक और राजनीतिक कनेक्शन
करिश्मा पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन हैं। वे पेशे से डेंटिस्ट हैं और लालू परिवार में उनके मजबूत रिश्ते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि करिश्मा लालू परिवार और तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद में भी मध्यस्थता का रोल निभा सकती हैं।
करिश्मा के परिवार का परसा विधानसभा पर लम्बा राज
करिश्मा के मायके से जुड़े परिवार ने आजादी के बाद 17 चुनावों में से 14 बार परसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें सात बार दारोगा राय, एक बार उनकी पत्नी पार्वती देवी और छह बार करिश्मा के चाचा चंद्रिका राय विधायक रहे हैं। यह परिवार परसा का मजबूत राजनीतिक दिग्गज माना जाता है।
लालू का रणनीतिक दांव, राजनीति में नया मोड़
करिश्मा को टिकट देकर लालू यादव ने बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण साधा है। तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक के विवाद के बीच करिश्मा की भूमिका और उनका चुनावी मैदान में उतारना पार्टी की जीत की उम्मीदों को मजबूत करता है।

