Bihar Election: PM मोदी की मां के AI वीडियो केस में पैरवी करने वाले वकील को मिला टिकट, दिग्गज नेता की कर दी छुट्टी

बिहार बीजेपी ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी ने कई मौजूदा मंत्रियों और विधायकों को उनकी पारंपरिक विधानसभा सीटों से ही टिकट दिया है।

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को अपने पहले चरण की उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी। इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। बीजेपी ने अनुभवी नेताओं के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। पार्टी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यानी 30 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं।

Read More:Bihar Election: बिहार चुनाव में BJP का जातीय गणित! पहली लिस्ट में बड़ा गेमप्लान

पटना साहिब सीट से रत्नेश कुशवाहा को मिला टिकट

बताते चले कि, बीजेपी ने इस बार पटना साहिब विधानसभा सीट से बड़ा बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया है। उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। रत्नेश कुशवाहा एक सरकारी वकील हैं, जो हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से जुड़े एक एआई वीडियो केस में चर्चा में आए थे। उन्होंने पटना हाई कोर्ट में इस मामले की पैरवी की थी, जिसके बाद कोर्ट ने वीडियो पर रोक लगा दी थी।

PM मोदी की मां पर बनाए गए AI वीडियो को लेकर हुआ था विवाद

आपको बता दे कि, बिहार कांग्रेस की ओर से जारी एक एआई वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को दर्शाया गया था, जिसे बीजेपी ने प्रधानमंत्री की मां का अपमान बताते हुए विरोध जताया था। कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा था कि वीडियो का मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। मामला बढ़ने के बाद यह केस पटना हाई कोर्ट पहुंचा, जहां से इस वीडियो को हटाने का आदेश जारी हुआ। इसी केस में रत्नेश कुशवाहा ने सरकारी पक्ष रखा था।

Read More:BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, 71 प्रत्याशियों के नाम घोषित, बड़े नेताओं की एंट्री!

सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और तारकिशोर को दोबारा मिला मौका

बीजेपी की पहली सूची में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से दोबारा टिकट मिला है। वहीं, मंत्री मंगल पांडे को सीवान से, मंत्री नीतीश मिश्रा को झंझारपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

कुम्हरार से अरुण सिन्हा का टिकट कटा

पार्टी ने कुम्हरार सीट से पांच बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटकर पार्टी के प्रदेश महामंत्री रह चुके संजय गुप्ता को मौका दिया है। यह फैसला पार्टी के भीतर नई पीढ़ी को आगे लाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

12 मंत्री, 9 महिलाएं और 48 मौजूदा विधायक शामिल

बीजेपी की इस पहली सूची में 12 मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया गया है, वहीं 9 महिला उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। 48 मौजूदा विधायकों को रिपीट किया गया है, जिससे पार्टी ने साफ किया है कि परफॉर्मेंस के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

यह सूची बीजेपी की चुनावी रणनीति और पार्टी के भीतर संतुलन साधने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। अब बाकी 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आने का इंतजार है।

Read More:Bihar Elections 2025: तेज प्रताप की नई राजनीतिक चाल, महुआ से लड़ेंगे चुनाव, 21 प्रत्याशी उतारे

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version