Bihar Election: ‘बापे पूत पराते घोड़ा’ मांझी ने पुरानी कहावत से तेजस्वी यादव पर बोला हमला

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। इसी बीच बुधवार (29 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन और उसके नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी द्वारा महागठबंधन का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने और चुनावी मैनिफेस्टो जारी करने पर मांझी ने कहा कि उनके एनडीए में नेता पहले से तय हैं। उन्होंने कहा, “केंद्र में नरेंद्र मोदी हैं और बिहार में नीतीश कुमार हैं। इसमें किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।”

Read More:Bihar Election: तेज प्रताप के प्रचार में हंगामा! लालटेन समर्थकों ने खदेड़ा, पत्थरबाजी से माहौल गरमाया

महागठबंधन पर तंज: सत्ता में कभी नहीं आएंगे

मांझी ने तीखा तंज कसते हुए महागठबंधन के घोषित चेहरे को ‘ख्याली पुलाव’ बताया। उन्होंने कहा, “ये लोग सत्ता में कभी नहीं आने वाले हैं। बिहार की जनता जानती है कि महागठबंधन के हाथों राज्य सुरक्षित नहीं है।” उन्होंने लालू-राबड़ी के दौर की तुलना वर्तमान स्थिति से करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में आतंक और जंगलराज की ओर ले जाएगी।

माइनॉरिटी के लिए एनडीए के कामों का विवरण

तेजस्वी यादव द्वारा आरोप लगाया गया कि एनडीए माइनॉरिटी वर्ग के लिए कुछ नहीं कर रहा, इसके जवाब में मांझी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “श्मशान की चारदीवारी, वक्फ बोर्ड का आवंटन, कंप्यूटर सप्लाई और थानों में मुस्लिम पदाधिकारी—ये सब एनडीए की सरकार ने किया। आज 84 करोड़ लोगों को अनाज मिला है, मुसलमान भी इसमें शामिल हैं। महिलाओं को दी जाने वाली 10,000 रुपये की सहायता भी माइनॉरिटी को मिल रही है। जो काम नीतीश कुमार कर रहे हैं, वही महागठबंधन कभी नहीं करेगा।”

शांति और विकास का दावा

मांझी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में पिछले 11 सालों में कहीं दंगा या हिंसा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और राज्य में शांति और विकास कायम है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के शासन में जनता फिर से डर और अस्थिरता का सामना करेगी।

Read More:Bihar News: गया में HAM विधायक के काफिले पर हमला, 9 लोग हिरासत में

एनडीए के CM चेहरे पर टिप्पणी

जब मांझी से एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “कहने की क्या जरूरत है। जैसे कोई कहे कि चाय दीजिए, तो अलग से चीनी देंगे, वैसे ही सब समझते हैं।”

पुराने दौर का हवाला देकर तेजस्वी पर हमला

मांझी ने कहा, “बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा। लालू-राबड़ी के शासन में बिहार आतंक और जंगलराज में डूबा था। विकास ठप था, जनता डरती रहती थी। तेजस्वी भी उसी राह पर चलेंगे।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता उस दौर को याद रखती है और महागठबंधन के हाथों राज्य सुरक्षित नहीं रहने देगा।

चुनावी प्रचार तेज, पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी

बिहार में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी दल अब जोरदार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। महागठबंधन का CM-डिप्टी CM चेहरा विपक्षी एकता का संकेत देता है, वहीं एनडीए नेता इस फैसले पर लगातार हमले कर रहे हैं।

Read More:Bihar Election 2025: अमित शाह का बिहार में चुनावी हमला, बोले – न बिहार में CM पद खाली, न दिल्ली में PM पद…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version