Bihar Election Result: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन में शामिल अलग-अलग दल अपनी हार की समीक्षा करने में जुटे हैं।जहां एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर कब्जा किया तो वहीं महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमटकर रह गई।बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आश्चर्य जताते हुए आरजेडी नेता मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि,यह आश्चर्यजनक परिणाम आए हैं इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी।RJD नेता ने कहा,किसी भी एक्जिट पोल में इस तरह का परिणाम नहीं दिखाया गया था ऐसा क्यों हुआ,किन कारणों से हुआ,किस वजह से इस तरह के परिणाम आए,पार्टी का नेतृत्व इसपर समीक्षा करेगा और कारणों का पता लगाएगा इससे सब लोग अचंभित हैं।
Bihar Election Result: RJD को सबसे ज्यादा वोट, फिर भी करारी हार! क्या ‘जंगलराज’ के डर ने पलटा खेल?
मनोज झा ने कहा-“यह चुनाव जैसा नहीं लगा”
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि,मैं एनडीए के सदस्यों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं।बिहार की बेहतरी के लिए कुछ ब्लू प्रिंट तेजस्वी यादव ने रखा था पलायन, नौकरी, उन्हें उस पर काम करना चाहिए। हमारी विधानसभा में जो भी संख्या है, हम उसके आधार पर लगातार मूल्यांकन करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि,जब किसी गठबंधन को इतना बड़ा जनादेश मिलता है, तो विपक्ष बाहर भी होता है और जनादेश में भी एक विपक्ष की संभावना रहती है। मनोज झा ने कहा….इस तरह के चुनाव के नतीजे चुनाव का आभास नहीं देते हैं,यह चुनाव जैसा नहीं लगा।
पटना में तेज हुई राजनीतिक गतिविधियां
राजद नेता ने आगे कहा,इसका त्वरित मूल्यांकन नहीं होना चाहिए।हम क्या यह भूला दें कि बिहारी युवा को रोजगार नहीं चाहिए,महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा नहीं चाहिए,बिहार को पलायन से मुक्ति नहीं चाहिए,यह ज्वलंत मुद्दे हमेशा रहेंगे।वहीं एनडीए को मिले भारी बहुमत के बाद बिहार की राजधानी पटना में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं।शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का तांता लगा है।सबसे पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी सीएम हाउस पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर बातचीत की।
नीतीश कुमार से मिलने वालों का लगा तांता
इसके बाद जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और भाजपा नेता और बांकीपुर विधानसभा सीट से पार्टी के निर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे।करीब एक घंटे की बातचीत के बाद लोक जनशक्ति रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बाहर निकले।उन्होंने बताया कि,जल्द ही सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार गठन की औपचारिक जानकारी दी जाएगी।
