Bihar Election Results 2025 Live: NDA की आंधी में बुझा लालटेन,Modi-Nitish के पक्ष में वोटों की बहार…महागठबंधन को झटका,VIP का सूपड़ा साफ

Aanchal Singh
बिहार चुनाव में NDA की बहुमत के साथ जीत तय

Bihar Election Results 2025: बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान प्रक्रिया 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में संपन्न हुई थी। अब 14 नवंबर 2025 को सभी 243 सीटों पर मतगणना होगी। राज्य के 38 जिलों में 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।जहां शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

दो चरणों के मतदान में 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। इस चुनाव में कुछ नए दल भी शामिल हुए, जिनमें प्रशांत किशोर की अगुवाई वाला जन सुराज और तेज प्रताप यादव के नेतृत्व वाला जन शक्ति जनता दल प्रमुख हैं।

एनडीए में भाजपा के अलावा जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन में राजद के अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी और आईआईपी शामिल हैं।

महागठबंधन ने 252 उम्मीदवार मैदान में उतारे जबकि NDA के सभी दलों ने 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि NDA ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:33 अपराह्न

बिहार में NDA की जीत पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, मैंने बिहार के लोगों से NDA को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना। बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से NDA के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:18 अपराह्न

महुआ सीट से हारे तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर LJP (R) उम्मीदवार संजय कुमार सिंह से हारे।35 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:59 अपराह्न

बिहार चुनाव नतीजों पर ओवैसी की प्रतिक्रिया

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा,”मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया… बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है। हम उसे स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए। वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बने।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:57 अपराह्न

BJP नेताओं का पार्टी मुख्यालय पहुंचना हुआ तेज

Bihar चुनाव के नतीजों में एनडीए की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:19 अपराह्न

अबतक 35 सीटों पर भाजपा की जीत

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा को अबतक 35 सीटों पर जबकि जेडीयू को 24,आरजेडी को 6,लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 3 और कांग्रेस को केवल 1 सीट पर जीत मिली है।

“भाजपा के लिए भाग्यशाली हैं राहुल गांधी”

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा,मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि,राहुल गांधी भाजपा के लिए भाग्यशाली हैं।जब उन्होंने बिहार में वोट चोरी अभियान शुरू किया, तभी बिहार के लोगों ने फैसला किया कि…हम प्रधानमंत्री मोदी को वोट देंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जनहितैषी नीति की जीत है। उनके नेतृत्व में भारत, बिहार, असम सभी आगे बढ़ेंगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:17 अपराह्न

“बिहार की जनता ने समझदारी से काम लिया”

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की बढ़त पर कहा,”ऐसे ही नतीजों की हमें अपेक्षा थी।नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है… हम 160 से ऊपर कह रहे थे लेकिन आज नतीजा 200 से ऊपर है। लोगों में नीतीश कुमार के प्रति विश्वास है… इसी कारण बिहार की जनता को विश्वास है कि बिहार में काम हो रहा है… बिहार की जनता ने बहुत समझदारी से काम लिया है… हमने MSME के रूप में यहां बहुत से काम शुरू किए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 5:23 अपराह्न

बेगूसराय की 7 में से 5 सीटों पर NDA की जीत

बिहार चुनाव की मतगणना में बेगूसराय की सभी 7 सीटों में से 5 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई है 2 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली है।

“5 साल बिहार को विकास की ओर ले जाने का फैसला”

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा,”बिहार की जनता ने जिस तरह से NDA को प्रचंड बहुमत दिया है और अगले पांच साल बिहार को विकास की ओर ले जाने का फैसला किया है,उसके लिए मैं विशेष रूप से उन्हें धन्यवाद और बधाई देता हूं।बिहार में डबल इंजन सरकार को मजबूत करने का ऐसा क्षण आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार अगले पांच साल बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे।यह उन लोगों को जवाब है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य, NDA के कार्यकाल, जंगलराज के होने या न होने और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में बिहार कितना है,इस पर सवाल उठाते थे… पांच दलों का यह गठबंधन एक विजयी संयोजन है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 5:13 अपराह्न

NDA की जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

PM मोदी ने कहा,सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 5:08 अपराह्न

27वें राउंड में तेजस्वी यादव आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव 27/30 वें राउंड में 12407 वोटों से आगे चल रहे हैं।

अमित शाह ने कहा,’हर बिहारवासी की जीत’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के नतीजों पर एक्स पर लिखा,बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है।वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि….मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 4:45 अपराह्न

“राहुल गांधी ने हारकर दिया उपहार”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार में एनडीए द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा,”बिहार की जनता को आभार कि उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद दिया है।एनडीए 200 पार कर गया है…आज जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर राहुल गांधी ने 95 बार हारकर एक और उपहार दिया है…जिन्होंने नकारात्मक राजनीति की, वे हार गए, जिन्होंने सकारात्मक राजनीति की, वे जीत गए। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी अद्भुत है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 4:35 अपराह्न

हार पर मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा,हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो जीते हैं-एनडीए उनको मैं बधाई देता हूं…माताओं-बहनों का वोट एनडीए के पक्ष में गिरा है, जिसके कारण उनकी इतनी बड़ी जीत हो रही है…मैं जनादेश का सम्मान करते हुए इसे(हार) स्वीकार करता हूं।आने वाले समय में हम और मंथन करेंगे कि विफल होने का क्या कारण है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 4:28 अपराह्न

NDA की जीत पर BJP प्रभारी का बयान

बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा,आज बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है बिहार में एनडीए की यह जो ऐतिहासिक जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी का जो आग्रह था कि GYAN का विकास यानी- गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी, इनके विकास के लिए आप(कार्यकर्ता) काम करते रहो और उसका आशीर्वाद जनता आपको देगी…ऐसी कई योजनाएं हैं जिसमें जाति, धर्म ना देखते हुए सभी लाभार्थियों को उसके लाभ NDA सरकार पहुंचाती रही और आज आशीर्वाद के रूप में उसकी रसीद जनता ने बिहार में दी है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 4:10 अपराह्न

कल्याणपुर सीट पर JDU की जीत

कल्याणपुर सीट पर जेडीयू के महेश्वर हजारी 38586 वोटों से जीते महागठबंधन के रंजीत कुमार को हराया।बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह 29052 वोटों से जीते वीआईपी के राकेश कुमार को दी शिकस्त।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:57 अपराह्न

अजय राय का वोट चोरी का आरोप

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार में एनडीए द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा,जो कमियां रह गईं, हम उनकी समीक्षा करेंगे, लेकिन जो सरकार सत्ता में है, उसने पूरी बेईमानी की है, चोरी की है, पहले SIR से 65 लाख नाम हटाए, और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये जमा करके वोट खरीदे हैं… समाज, देश देख रहा है कि कैसे वे वोट चोरी कर रहे हैं। जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उन्होंने चुनावों को प्रभावित करने के लिए कई एंगल अपनाए हैं और बहुत जल्द इसका खुलासा होगा।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:48 अपराह्न

एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को दी बधाई

बिहार में NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,मैं हमारी लाडली बहनों द्वारा किए गए कमाल के लिए बधाई देता हूं।विकास का शासन जारी रहेगा लोगों ने लालू के जंगलराज के शासन को नकारा है…मैं नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं।जनता,हमारी लाडली बहनों ने भारी संख्या में मतदान किया है। लोग विकासराज चाहते हैं, जंगलराज नहीं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:30 अपराह्न

पप्पू यादव बोले-बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

बिहार चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही वैसे-वैसे एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।राज्य की 243 सीटों में से एनडीए गठबंधन 200 सीटों पर जीत के लिए आगे बढ़ रहा है वहीं इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एनडीए को बहुमत मिलता देख कहा कि,जो हो रहा उसे हमें स्वीकारना होगा,मैं मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकता उनके फैसले का स्वागत करुंगा लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:22 अपराह्न

HAM और LJP (R) सीटों पर आगे

बिहार चुनाव के नतीजों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांधी की पार्टी HAM सभी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) 29 सीटों में से 20 सीटों पर बढ़त बनाए है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:19 अपराह्न

उपेंद्र कुशवाहा ने जताया जनता का आभार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में एनडीए द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा,बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार…केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है,इसी कारण बिहार की जनता ने हमें एक बार फिर आशीर्वाद दिया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:16 अपराह्न

प्रशांत किशोर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन सत्ता में वापसी करती दिख रही है 243 सीटों पर हुए मतदान में एनडीए इस बार 200 का आंकड़ा पार करती दिखाई दे रही है।बिहार चुनाव के नतीजों पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि,बिहार में ये जीत EVM की सुनामी है।वहीं जनसुराज के संस्थापक पीके ने बिहार चुनाव के नतीजों पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है।प्रशांत किशोर 16 नवंबर को चुनाव के नतीजों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 3:05 अपराह्न

JDU के अनंत कुमार सिंह की जीत

मोकामा विधानसभा सीट से जेल में बंद जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने आरजेडी की वीणा देवी 28 हजार से अधिक मतों से हराया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:59 अपराह्न

सीतामढ़ी से BJP के सुनील कुमार पिंटू की जीत

सीतामढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की जीत हो गई है।कुल 25 राउंड की गिनती के बाद सुनील कुमार पिंटू ने 6500 वोटों के अंतर से आरजेडी के सुनील कुमार को शिकस्त दी है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:55 अपराह्न

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जीत

बिहार चुनाव की मतगणना में मुंगेर जिले की तारापुर सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जीत हो गई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:44 अपराह्न

NDA की जीत,नीतीश कुमार बनेंगे CM

एनडीए की आंधी में महागठबंधन एक बार फिर मुंह धड़ाम नतीजों में नीचे गिर गया है।जहां 243 विधानसभा सीटों के चुनावी परिणाम में एनडीए को बंपर जीत मिलती दिख रही है वहीं लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों अपनी-अपनी सीट पर पीछे होते दिखाई दे रहे हैं।इस बीच एनडीए खेमे से बड़ी खबर सामने आई है कि,आखिरी चुनाव परिणाम सामने आने के बाद एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:38 अपराह्न

CM प्रमोद सावंत ने जताया PM का आभार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा,मैं प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का अभिनंदन करता हूं।बिहार में NDA को प्रचंड जीत मिली है, इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है…मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं…उन्होंने विकास के लिए वोट दिया।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:32 अपराह्न

राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार पीछे

बहुचर्चित राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी के सतीश कुमार से पीछे चल रहे हैं।

बिहार की जीत हमारी है-सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा,”एक ही नारा है- बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 2:25 अपराह्न

बिहार चुनाव में पहला नतीजा

बिहार की नरकटियागंज सीट से बीजेपी के संजय कुमार पांडेय ने आरजेडी के दीपक यादव को हराया।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 1:29 अपराह्न

RJD सांसद का धीमी गिनती होने का आरोप

बिहार चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद,आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “वोटों की गिनती जारी है एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है।हमने पाया कि,65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है और हमें यकीन है उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है।मनोज झा ने आरोप लगाया,वोटों की गिनती बेहद धीमी है…यह सिर्फ शुरुआती रुझान है हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 1:19 अपराह्न

बहुचर्चित सीटों पर नतीजों के रुझान

तारापुर सीट से सम्राट चौधरी 14 हजार से अधिक वोटों से आगे,राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे,मोकामा से अनंत कुमार सिंह 19 हजार वोटों से आगे,पूर्णिया से बीजेपी के विजय कुमार खेमका आगे,बेगूसराय से कांग्रेस की अमिता भूषण 4 हजार वोटों से आगे,बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी 3 हजार वोटों से आगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 1:11 अपराह्न

कांग्रेस नेता का वोट चोरी का आरोप

कांग्रेस नेता और बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने नतीजों से पहले एनडीए की प्रचंड जीत होने की संभावना पर कहा, “लोकतंत्र खतरे में है। जो हालात हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बने हैं वही हालात यहां बने हैं…जिस प्रकार से ये धन बल का प्रयोग करते हैं लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं।अशोक गहलोत ने कहा,चुनाव आयोग इनका साथ दे रहा है अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो वो वोट चोरी है चुनाव चलते हुए 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार गए।चुनाव आयोग को क्या हो गया है? अशोक गहलोत ने आगे कहा,राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद पेंशन मिलना बंद हो गई थी लेकिन वहां सब जारी रहा।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 1:01 अपराह्न

बिहार चुनाव नतीजों का अपडेट:

बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से साझा किए गए डेटा के अनुसार अबतक…

BJP (90)

JDU (79)

RJD (30)

LJPRV (20)

INC (5)

AIMIM (5)

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:51 अपराह्न

बक्सर से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा आगे

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बक्सर सीट से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा 12 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:38 अपराह्न

कटिहार (सदर) से तारकिशोर प्रसाद को बढ़त

बिहार चुनाव नतीजों में कटिहार (सदर) सीट से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 1482 वोटों से वीआईपी के सौरव अग्रवाल से आगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:34 अपराह्न

ये जीत मोदी-नीतीश आस की-मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत होने की उम्मीदों पर कहा, इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है। ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की…बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:25 अपराह्न

तेजस्वी यादव फिर हुए आगे

बिहार चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार से आगे निकल गए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:14 अपराह्न

तारापुर सीट पर सम्राट चौधरी को बढ़त

तारापुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी नतीजों के शुरुआती रूझानों में 7 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।तारापुर सीट पर सम्राट चौधरी आरजेडी के अरुण कुमार को पिछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 12:06 अपराह्न

केंद्रीय मंत्री ने बिहार की जनता का जताया अभिनंदन

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों पर कहा,प्रचंड बहुमत भाजपा-एनडीए को बिहार की जनता ने दी है। सबसे पहले बिहार के सभी मतदाता भाई-बहनों का अभिनंदन।बिहार के लोगों ने बता दिया कि,बिहार को अब विकास चाहिए।अपने बच्चों का और अपना भविष्य चाहिए। बिहार को अब जंगलराज नहीं चाहिए। बिहार को तुष्टिकरण करने वाला नहीं चाहिए…

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:56 पूर्वाह्न

तेजस्वी यादव हुए पीछे

शुरुआती चुनावी रूझानों में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार से 100 से अधिक वोटों से पीछे हो गए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:46 पूर्वाह्न

एनडीए की प्रंचड जीत तय!

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की प्रचंड जीत होती दिख रही है।एनडीए उम्मीदवारों की जीत की आंधी में महागठबंधन की नैया पूरी तरह से डगमगाती दिख रही है।शुरुआती रुझानों में एनडीए को 190 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है तो वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन 48 सीटों पर डगमगाता दिख रहा है।बिहार चुनाव के रुझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो एनडीए की यह प्रचंड जीत मानी जाएगी।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:38 पूर्वाह्न

पप्पू यादव ने शुरुआती रुझान पर जताई चिंता

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के शुरुआती चुनाव रुझानों पर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि,इसे स्वीकार करना होगा, लेकिन यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पप्पू यादव ने कहा…वे जनता के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन इस परिणाम को लेकर उनकी चिंता बनी हुई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:36 पूर्वाह्न

नबीनगर सीट से JDU उम्मीदवार चेतन आनंद पीछे

बिहार चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में सुबह साढ़े 11 बजे तक वोटों की गिनती में नबीनगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद आरजेडी के अमोद कुमार सिंह से पीछे हो गए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:32 पूर्वाह्न

दानापुर सीट पर राजद को बढ़त

बिहार चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में दानापुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी रीत लाल रॉय 10 हजार से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव से आगे बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:26 पूर्वाह्न

छपरा सीटे पर पीछे हुए खेसारी यादव

छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी आरजेडी के शत्रुघ्न यादव (खेसारी लाल यादव) से 1627 वोटों से आगे चल रही हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:22 पूर्वाह्न

शांभवी चौधरी का बयान

LJP-(R) की सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा कि,बिहार की जनता हमेशा से बदलाव की बजाय विकास चाहती है।उन्होंने कहा,महागठबंधन अपनी नकारात्मक सोच के साथ राजनीति करता रहा, जिसे लोग पहले ही खारिज कर चुके हैं। इसके बावजूद महागठबंधन की विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा….एनडीए की लोकप्रियता और समर्थन को देखते हुए बहुमत वाली सरकार का बनना तय था।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:21 पूर्वाह्न

बिहार चुनाव में कांग्रेस ने स्वीकारी हार-अशोक गहलोत

बिहार चुनाव में कांग्रेस हार मान गई है।बिहार चुनाव कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के रुझानों को निराशाजनक बताया और कहा कि,महिलाओं को चुनाव के समय 10-10 हजार रुपये दिए जाने जैसी घटनाएँ वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली थी। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया और राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का समर्थन किया।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:19 पूर्वाह्न

पटना में नीतीश कुमार का लगा पोस्टर

पटना में लगा नीतीश कुमार का पोस्टर

बिहार चुनाव के रिजल्ट में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।बिहार में एक बार फिर महागठबंधन एनडीए से पिछड़ते हुए दिखाई दे रहा है जहां एनडीए को बहुमत मिलता देख बीजेपी के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं तो वहीं राजधानी पटना में नीतीश कुमार का टाइगर के साथ एक पोस्टर चर्चा का विषय बना है जिसमें लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा है।‘

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:10 पूर्वाह्न

लखीसराय सीट पर विजय कुमार सिन्हा आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।जहां लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार से 1886 वोटों से आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:04 पूर्वाह्न

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे

राघोपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव शुरुआती रुझानों में सुबह 11 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार से 900 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 11:00 पूर्वाह्न

गौरव भाटिया का बड़ा दावा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव की मतगणना पर कहा कि,बिहार में इतिहास बन रहा है। जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा कर रही है।उन्होंने कहा….तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने नकार दिया है और PM मोदी के नेतृत्व में राज्य और देश आगे बढ़ रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:56 पूर्वाह्न

JDU दफ्तर में अल्पसंख्यकों की भीड़

बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की मजबूत बढ़त के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जेडीयू दफ्तर पहुंचने लगे हैं।कार्यालय में उत्साह का माहौल है और समर्थक ‘नीतीश थे, हैं और रहेंगे’ के नारे जोर-शोर से लगा रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:54 पूर्वाह्न

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला

बिहार चुनावी नतीजों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि,एनडीए को प्रचंड जीत मिलना तय है। उनके अनुसार, लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी “लूट-खसोट के प्रतीक” हैं, जबकि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार विकास और शांति की पहचान हैं। उन्होंने कहा….जनता अमन-चैन चाहती है, इसलिए स्वाभाविक रूप से एनडीए को वोट दे रही है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:50 पूर्वाह्न

जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि,यह नतीजा अप्रत्याशित नहीं है। हम पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हम किसी भी हाल में 160 सीटों से नीचे नहीं जाने वाले हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:17 पूर्वाह्न

सुबह 10 बजे तक के रुझान

इलेक्शन कमीशन के सुबह 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार की JDU 63 सीटों पर आगे है, जबकि BJP 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। RJD 34 पर आगे है। LJP(R) 17, कांग्रेस 10, HAM 4, CPI(ML) 3, RLM 1, VIP 1, AIMIM 1, CPI 1, BSP 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:16 पूर्वाह्न

सुप्रिया श्रीनेत: ‘SIR मुद्दे से नुकसान नहीं, चुनाव मुद्दों पर लड़ा गया

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव पूरी तरह मुद्दों पर लड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तय करेगी कि वे किन मुद्दों पर वोट देना चाहते हैं और फिलहाल लोग नीतीश कुमार पर विश्वास दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी नतीजों पर अंतिम टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी। SIR का मुद्दा बैकफायर नहीं हुआ है, कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, जिनमें BJP के बड़े नेता भी शामिल हैं। उनका कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा कई वोट बनवाए गए थे, और एक चुनाव से यह तय नहीं होता कि कोई मुद्दा सफल हुआ या नहीं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:11 पूर्वाह्न

JDU कार्यालय में जश्न का माहौल

बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA की सरकार बनती दिख रही है, जिसके बाद JDU कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सिर्फ उम्मीद नहीं, पूरा भरोसा था कि सरकार NDA की ही बनेगी और नीतीश कुमार नेतृत्व करेंगे। JDU नेताओं और समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:09 पूर्वाह्न

गिरिराज सिंह का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव की शुरुआत से ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि रुझान और नतीजे भी यही दिखा रहे हैं। गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “बिहार की जीत हमारी है, अब बारी बंगाल की है।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 10:01 पूर्वाह्न

बिहार रुझान: BSP को बढ़त, रामगढ़ से सतीश कुमार सिंह आगे

इलेक्शन कमीशन के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक सीट पर बढ़त बना ली है। रामगढ़ सीट पर BSP उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव पहले राउंड में 3219 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:57 पूर्वाह्न

बिहार मतगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद

लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बिहार चुनाव की मतगणना पर कहा कि अब कुछ ही देर में परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता अपना फैसला दे चुकी है। लोगों को सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान चाहिए था, इसलिए उन्होंने सही मतदान किया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:52 पूर्वाह्न

लखीसराय में शांतिपूर्ण मतगणना, सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम: एसपी अजय कुमार

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:41 पूर्वाह्न

रुझानों में NDA की जबरदस्त बढ़त

ताज़ा विधानसभा चुनाव रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बनाए हुए है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार एनडीए 160 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 62 सीटों पर बढ़त में है। अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:35 पूर्वाह्न

सीएम चेहरे पर बोले दिलीप जायसवाल— नीतीश के नेतृत्व में ही आगे बढ़ रहे हैं

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें जनता के मैनडेट पर पूरा भरोसा है और गृह मंत्री का 160 सीटों वाला अनुमान सही साबित होगा। मुख्यमंत्री के चेहरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया है और आगे भी उसी नेतृत्व में बढ़त बनाते रहेंगे।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:34 पूर्वाह्न

कुढ़नी में BJP उम्मीदवार केदार प्रसाद की बढ़त मज़बूत

कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने मजबूत बढ़त बना ली है। उन्हें 5,102 वोट मिले हैं, जबकि RJD के सुनील शर्मा 2,596 वोटों के साथ पीछे हैं। शुरुआती राउंड में एनडीए को फायदा मिल रहा है। ताज़ा रुझानों में NDA 154, महागठबंधन 82, जन सुराज 4 और अन्य 3 सीटों पर आगे है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:31 पूर्वाह्न

रुझानों में BJP नंबर-1 पार्टी बनी

चुनाव आयोग से मिले ताज़ा रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 20, जेडीयू 15, आरजेडी 6, कांग्रेस 3, लोजपा (रा) 3 और लेफ्ट 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:30 पूर्वाह्न

NDA ने रुझानों में पार किया150 का आंकड़ा , भारी बढ़त बरकरार

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों से मिले रुझानों में NDA ने मजबूत बढ़त बना ली है। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, NDA 152 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जन सुराज पार्टी 4 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:27 पूर्वाह्न

संजय झा बोले— बिहार नीतीश को ही चाहता है सीएम

पटना में संजय झा ने कहा कि एनडीए भारी अंतर से जीत हासिल करेगा। उनके मुताबिक पूरा बिहार चाहता है कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता आज भी नीतीश कुमार ही हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:24 पूर्वाह्न

ECI के शुरुआती रुझान जारी

चुनाव आयोग (ECI) के सुबह 9:30 बजे तक के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक बीजेपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि RJD 2, JDU 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है। ये आंकड़े आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:16 पूर्वाह्न

एनडीए 135 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

बिहार चुनाव के ताज़ा रुझानों में एनडीए को 135 सीटों पर बढ़त मिल रही है। दूसरी ओर, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि अन्य दलों के खाते में लगभग पाँच सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:14 पूर्वाह्न

सकरा विधानसभा में जेडीयू बढ़त पर है।

सुबह 9 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार एनडीए 122 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा से जेडीयू लगभग 1 हजार वोटों से आगे चल रही है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 9:07 पूर्वाह्न

पोस्टल बैलट रुझानों में विजय और वीरेंद्र आगे

पोस्टल बैलट शुरुआती रुझानों में विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। कुम्हरार सीट से केसी सिन्हा (जन सुराज) बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि मनेर से भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:58 पूर्वाह्न

बिहार चुनाव: NDA ने शुरुआती रुझानों में शतक पूरा किया

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA ने 103 सीटों पर बढ़त बनाकर शतक का आंकड़ा पार कर लिया है। महागठबंधन 78 सीटों पर आगे है, जबकि अन्य पार्टियाँ 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:57 पूर्वाह्न

बिहार चुनाव में NDA और महागठबंधन के बीच बराबरी

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। वर्तमान आंकड़े बताते हैं कि NDA और महागठबंधन दोनों ही 91-91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे टक्कर बराबरी की स्थिति में पहुंच गई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:49 पूर्वाह्न

तारापुर से सम्राट चौधरी पीछे, RJD के अरुण कुमार आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में तारापुर सीट पर बीजेपी के उपमुख्यमंत्री और उम्मीदवार सम्राट चौधरी पीछे चल रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के RJD उम्मीदवार अरुण कुमार इस सीट पर आगे बने हुए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:45 पूर्वाह्न

कटिहार: महागठबंधन को शुरुआती बढ़त, NDA पिछड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव की पोस्टल बैलेट शुरुआती रुझानों में कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों की स्थिति इस प्रकार है:

  • बलरामपुर – माले (CPIML) आगे
  • कटिहार – VIP सौरव अग्रवाल आगे
  • मनिहारी – JDU सौरभ सुमन आगे
  • बरारी – JDU विजय सिंह निषाद आगे
  • कदवा – कांग्रेस के सकील अहमद खान आगे
  • प्राणपुर – BJP की निशा सिंह आगे
  • कोढ़ा – कांग्रेस के पूनम पासवान आगे
3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:45 पूर्वाह्न

ज्योति सिंह काराकाट सीट से पीछे, जीत का दावा फिसला

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट पर मतगणना में पीछे चल रही हैं। इससे पहले ज्योति सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि काराकाट की जनता उनके साथ है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:44 पूर्वाह्न

बिहार चुनाव: शुरुआती रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में 100 से ज्यादा सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। एनडीए 75 सीटों पर आगे है, महागठबंधन 38 सीटों पर और अन्य पार्टियाँ 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:43 पूर्वाह्न

शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और NDA की सीटों की स्थिति

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन की स्थिति इस प्रकार है:

  • RJD: 24 सीटें
  • कांग्रेस: 1 सीट
  • VIP: 1 सीट
  • LEFT: 1 सीट
  • IIIP: 0 सीट

एनडीए की स्थिति इस प्रकार है:

  • RLM: 1 सीट
  • BJP: 22 सीटें
  • JDU: 23 सीटें
  • LJP: 3 सीटें
  • HAM: 1 सीट
3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:42 पूर्वाह्न

महुआ सीट से तेज प्रताप यादव आगे, राघोपुर में तेजस्वी यादव बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में महुआ सीट पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:42 पूर्वाह्न

छपरा से खेसारी लाल यादव पिछड़े, छोटी कुमारी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के पोस्टल बैलेट शुरुआती रुझानों में छपरा सीट पर छोटी कुमारी आगे चल रही हैं, जबकि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पीछे नजर आ रहे हैं।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:41 पूर्वाह्न

पोस्टल बैलेट रुझान: कई प्रमुख सीटों पर बढ़त

  • अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे
  • मोकामा से अनंत सिंह आगे
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
  • रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे
  • तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:41 पूर्वाह्न

शुरुआती रुझान: NDA 13, महागठबंधन 8 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA को 13 सीटों पर बढ़त मिल रही है, जबकि तेजस्वी यादव के महागठबंधन को 8 सीटों में बढ़त दिखाई दे रही है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिली है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:41 पूर्वाह्न

शुरुआती रुझान: महागठबंधन आगे, NDA और अन्य पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना रुझानों में महागठबंधन (तेजस्वी यादव) को 3 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA को 2 सीटों में बढ़त मिली है। अन्य पार्टियों को चार सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:40 पूर्वाह्न

प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला पहला रुझान

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलट की काउंटिंग के दौरान पहला रुझान प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के पक्ष में आया है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:40 पूर्वाह्न

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसे लगभग एक घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ईवीएम के वोटों की काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 8:14 पूर्वाह्न

सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में BMP वन की गोरखा बटालियन तैनात की गई है।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:29 पूर्वाह्न

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, रुझानों के लिए तैयारी पूरी

243 विधानसभा सीटों के रुझान अब कुछ ही देर में आने वाले हैं, जिससे नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। कई नेता मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिखे। वहीं, मतगणना केंद्रों पर पुलिस की सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने भी मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है और काउंटिंग जल्द शुरू होगी।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:27 पूर्वाह्न

नीतीश कुमार ने नेहरू की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

बिहार चुनाव की मतगणना के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:02 पूर्वाह्न

पप्पू यादव: ‘BJP बिना धनबल सरकार नहीं बना सकती’

बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “BJP बिना धनबल के सरकार नहीं बना सकती। एग्जिट पोल के बहाने वोटों की चोरी होती है। मुझे लगता है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोग सड़कों पर न आएं। जनता में गुस्सा और आक्रोश था और वह बदलाव चाहती थी।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:01 पूर्वाह्न

मुकेश सहनी: ‘महागठबंधन 200+ सीटों के साथ बनाएगा सरकार’

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के महागठबंधन उम्मीदवार मुकेश सहनी ने गुरुवार को अधिकारियों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन 200 से अधिक सीटों के साथ बिहार में सरकार बनाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी ने कहा, “मैं राज्य के सभी अधिकारियों से अपील करता हूं कि उन्होंने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली है। इस चुनाव में जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है, और चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 7:00 पूर्वाह्न

मनोज सिन्हा: ‘बिहार बदलाव की ओर बढ़ रहा है’

बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम बिहार की जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं। राज्य बदलाव की दिशा में बढ़ रहा है। दोपहर तक परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव संभव है।” उन्होंने आगे कहा, “एग्जिट पोल केवल पूंजी और बाज़ार का खेल है; हम इसमें शामिल नहीं होते।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:59 पूर्वाह्न

विजय सिन्हा: ‘बिहार के लिए परिणाम होंगे शुभ’

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज का नतीजा बिहार के साथ-साथ देश के लिए भी शुभ रहेगा। बिहार एक मिसाल पेश करेगा। जनता ही निर्णय करेगी। परिवारवादी और ‘जंगलराज’ के लोग अब स्वीकार्य नहीं हैं। बिहारी जनता ऐसे लोगों से दूरी बनाएगी। तेजस्वी यादव हताश हैं और हताशा में धमका रहे हैं।”

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:58 पूर्वाह्न

विजय कुमार सिन्हा ने मतगणना से पहले अशोक धाम में पूजा की

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने से पहले अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:57 पूर्वाह्न

पोस्टल बैलट से शुरू होगी मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना सबसे पहले पोस्टल बैलट की होगी। ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी। राज्य के 38 जिलों में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी 4372 टेबल्स पर वोटों की गिनती की जाएगी।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:56 पूर्वाह्न

बिहार चुनावी नतीजों पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिहार चुनाव की मतगणना पर कहा कि बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आरजेडी के ‘जंगल राज’ को नहीं भूली है और गुंडा राज के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता आरजेडी और समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी।

3 weeks agoनवम्बर 14, 2025 6:50 पूर्वाह्न

मतगणना आज सुबह 8 बजे से होगी शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी। इस बार भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाले NDA और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version