Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। पहले महागठबंधन की वोटर यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल मचा और अब एक नया विवाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की टिप्पणी से खड़ा हो गया है।
Read More: Bihar Election 2025: ललन-अनंत की जुगलबंदी से गरमाई बिहार की सियासत, JDU में बढ़ा तनाव
सीएम फेस पर दिया बेतुका बयान
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एनडीए नेताओं ने पूछा कि गठबंधन का सीएम फेस कौन होगा? इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा, “अभी तो शादी की बात ही नहीं चल रही है, ऐसे में सुहागरात किसके साथ होगी यह कैसे बताया जा सकता है। समय आने पर सब पता चल जाएगा।” उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज
आपको बता दे कि, कई राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया जा सकता है। खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस पर सहमति जता चुके हैं। हाल ही में तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की पुरानी नाराजगी भी इसी रणनीति के तहत दूर करवाई गई। हालांकि, तेजस्वी की दावेदारी को लेकर विरोधियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर छिड़ी तकरार
बिहार की राजनीति में इस समय बयानबाजी का दौर चरम पर है। कांग्रेस बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को सिर्फ दिखावा बता रही है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता
बीते दिनों पटना में महागठबंधन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए और उनके सिर फूट गए। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।
वोटरों को लुभाने के लिए सभी दल मैदान में
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपने-अपने अभियान और यात्राओं के जरिए जनता को लुभाने में लगे हैं। रोहिणी आचार्य का ताजा बयान इस सियासी खींचतान में और आग लगाने का काम कर रहा है।
Read More: Nepal India Border: जैश के 3 आतंकवादी नेपाल से भारत में घुसे! सरकार ने इस दावे का किया खंडन
