Bihar Election: तेज प्रताप के प्रचार में हंगामा! लालटेन समर्थकों ने खदेड़ा, पत्थरबाजी से माहौल गरमाया

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar ELection: वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जन शक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रत्याशी जय सिंह राठौर के समर्थन में पहुंचे तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि राजद (तेजस्वी गुट) के समर्थकों ने रैली के बाद तेज प्रताप की कार को घेर लिया और “लालू यादव जिंदाबाद”, “लालटेन छाप जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद जेजेडी कार्यकर्ताओं ने किसी तरह तेज प्रताप को भीड़ से बाहर निकाला।

Read More:Bihar News: गया में HAM विधायक के काफिले पर हमला, 9 लोग हिरासत में

जेजेडी प्रत्याशी की कार पर पत्थरबाजी, सुरक्षा की मांग

बताते चले कि, जेजेडी प्रत्याशी जय सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर राजद समर्थकों ने पत्थरबाजी की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी डॉ. रवींद्र सिंह अपनी संभावित हार से घबरा गए हैं और शराब व पैसे बांटकर कुछ उपद्रवियों से सियासी नाटक करवाया गया। जय सिंह ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि उनके पास इस घटना के पर्याप्त सबूत हैं।

“राजद ने टिकट खरीदा, डर के मारे हंगामा करवा रहे हैं”

तेज प्रताप के समर्थित प्रत्याशी जय सिंह ने दावा किया कि राजद प्रत्याशी ने 12 करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदा है। उन्होंने कहा, “हमारी जीत तय है, इसलिए वे बौखला गए हैं। हमारे नेता तेज प्रताप यादव के आगमन से राजद खेमे में हड़कंप मच गया और उन्होंने जानबूझकर पत्थरबाजी करवाई।” उन्होंने इस घटना को “गंदी राजनीति और जंगलराज की वापसी की कोशिश” बताया।

Read More:Bihar Election 2025: अमित शाह का बिहार में चुनावी हमला, बोले – न बिहार में CM पद खाली, न दिल्ली में PM पद…

“महनार में फिर लौट आया गुंडाराज” – जय सिंह राठौर

जेजेडी उम्मीदवार जय सिंह ने आगे कहा कि महनार में एक बार फिर जंगलराज की झलक दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और हार की आशंका में हिंसा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी जब हार सामने दिखी, तो उन्होंने पत्थर चलवाना शुरू कर दिया। अब वे जनता की सहानुभूति पाने के लिए नाटक कर रहे हैं।”

तेज प्रताप यादव ने मंच से साधा निशाना

सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने मंच से कहा कि उनके प्रत्याशी जय सिंह राठौर जनता के नेता हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने मंच पर एक बच्चे को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया और घोषणा की कि जेजेडी प्रत्याशी उस बच्चे की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। तेज प्रताप ने अपने भाषण में कहा, “जो लोग हेलिकॉप्टर पर घूमते हैं, उन्हें बता देना चाहता हूं कि उनसे निपटने के लिए हम अकेले ही काफी हैं। जनता सच्चाई समझती है और इस बार महनार में बदलाव तय है।”

इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि पत्थरबाजी या तोड़फोड़ में किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More:Bihar Election 2025: अशोक गहलोत का नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार, बोले-“वे मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version