Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर रणनीति बननी शुरू हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन के सहयोगी दलों को 2024 लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के आधार पर ही विधानसभा चुनाव में सीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दलों को फॉर्मूला भेज दिया गया है और अगले 48 घंटों में सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
Read More: Bihar Chunav 2025: ‘ये वादा नहीं, मजाक है…मूर्ख बना रहे’ तेजस्वी यादव के वादे की PK ने खोली पोल
जिन सीटों पर विवाद नहीं, वहां उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कहा गया
मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) ने आगे बताया कि आरजेडी ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी करने को कहा है, जहां किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि समय पर नामांकन जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे का ऐलान एक साझा घोषणापत्र के साथ किया जाएगा और उम्मीदवारों के नाम का एलान भी संयुक्त रूप से किया जाएगा।
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा
मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) ने दो टूक कहा कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा, “तेजस्वी 2020 में भी चेहरा थे और अब भी वही रहेंगे।” मंडल ने 2020 के चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उस समय आरजेडी ने कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं, जिनमें से वह 51 पर हार गई, जिसकी वजह से महागठबंधन को बहुमत नहीं मिला और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए।
सहयोगी दलों को नसीहत देते हुए मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सीट की मांग करते समय हर पार्टी को अपना जनाधार देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दल अपनी हैसियत से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जीत की संभावना को देखते हुए ही सीट शेयरिंग होनी चाहिए।
महागठबंधन में नहीं होगी चिराग, मांझी और कुशवाहा की एंट्री
अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) ने स्पष्ट किया कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास एक-एक सीट पर कई दावेदार हैं, ऐसे में नए दलों के लिए सीट निकालना संभव नहीं है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के आधार पर सीट शेयरिंग की बात कही है और तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित कर दिया गया है। हालांकि, सहयोगी दलों को सीट मांगते समय अपनी हैसियत और जनाधार को ध्यान में रखने की नसीहत भी दी गई है।
Read More: Bihar Election 2025: बिहार में थर्ड फ्रंट की दस्तक! AIMIM फिर से बिगाड़ेगी RJD का खेल?

