Bihar Election: बिहार के डिप्टी सीएम और BJP नेता Samrat Choudhary ने सोमवार (10 नवंबर) को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने रहेंगे और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। Samrat Choudhary ने यह स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की पदवी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि बिहार में 2005 के बाद की स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, “जनता ने अमावस्या की रात में जंगलराज देखा था, लेकिन अब उसे पूर्णिमा की रात जैसी स्थिति देखने को मिली है।”
Bihar Election: आरजेडी पर निशाना, लालू परिवार पर आरोप
आरजेडी पर निशाना साधते हुए Samrat Choudhary ने पार्टी को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी में कंफ्यूजन और डिफ्यूजन है। पार्टी के नेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वह लगातार घोषणाएँ कर रहे हैं और मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी कहीं भी सही दिशा में नहीं दिखती। उन्होंने कहा, “लालू परिवार हमेशा लूट, अराजकता और भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं। यह लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी कहीं भी लड़ाई में नहीं है।” सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राहुल गांधी भी अब चुनावों में वोट चोरी का नारा दे रहे हैं, जो दिखाता है कि वे चुनावी पराजय से पहले ही बहाने बनाने लगे हैं।
Bihar Election: आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी का बयान
सम्राट चौधरी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 1998-99 में जो आरोप लगाए गए थे, उन पर अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। सम्राट ने बताया कि 2003 में जिन आरोपों के चलते उन्हें परेशान किया गया, वह भी अब बीते वक्त की बात है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह पिछले 30 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं। सम्राट ने कहा, “लालू यादव के अत्याचारों के कारण ही मैं राजनीति में आया। अगर उन्होंने मुझे जेल नहीं भेजा होता तो मैं राजनीति में नहीं आता। जनता जानती है कि यह परिवार भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतीक है।”
चारा घोटाले और अन्य मामलों में सम्राट का बयान
सम्राट चौधरी ने चारा घोटाले, बाढ़, अलकतरा और लैंड फॉर जॉब मामलों में लालू यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों में जिनकी जमीन जब्त की गई है, उस जमीन पर स्कूल और कॉलेज बनाने की जरूरत है। सम्राट चौधरी ने न्यायालय से अपील की कि इस जमीन का सही इस्तेमाल किया जाए ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके।सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और उन्हें सुझाव दिया कि अपने मेनिफेस्टो में यह लिखें कि पहले अपने पिता को जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा, “लालू यादव कट्टों के प्रतीक हैं और उन्होंने हमेशा अपराधियों को बढ़ावा दिया है।
तेजस्वी यादव पर हमला
तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना भी सिर्फ अपने पिता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।” सम्राट ने तेजस्वी पर यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री फेस घोषित करने में अपराधियों के समर्थन का हाथ था।सम्राट चौधरी ने बिहार की राजनीति पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी और विपक्षी दलों के खिलाफ तीखी टिप्पणियाँ कीं। उन्होंने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत बताया, वहीं आरजेडी और लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और अराजकता के आरोप भी लगाए। सम्राट चौधरी का यह बयान बिहार की सियासी स्थितियों को और भी गर्म कर सकता है, जहां आने वाले समय में और भी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
Read More: Bihar Chunav: वोटिंग से पहले महासंग्राम! EC पर तेजस्वी का ‘सीक्रेट डेटा’ आरोप, BJP बोली- किसका डर?
