Bihar Election: दिल्ली में चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव बिहार में है। भले ही तरीखों का एलान नहीं हुआ हो पर सभी पार्टियां तैयारियों में जोर –शोर से लग गई है ।जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे चुनावी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. अब बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, नवंबर से पहले ही इलेक्शन कराया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसको लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सूत्रों की माने तो पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होने की संभावना है।खबर यह भी है कि चुनाव के लिए दिवाली और छठ पर्व का भी खास ध्यान रखा जाएगा.बिहार में छठ पूजा का खास महत्व है इसलिये खास ध्यान रखा जा रहा है।
बिहार की सियासत में होगा खेला
बिहार की सियासत में जातीय समीकरण का हमेशा से बोलबाला रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के बीच उन नेताओं की किस्मत भी चमकने लगी है, जो अक्सर हाशिये पर नजर आते हैं। बता दें, सीएम नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने हाल ही में सवर्ण आयोग का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है। यह फैसला सवर्ण वोटरों को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, क्योंकि बिहार में सवर्ण समुदाय (लगभग 15.52% आबादी) एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है। हालांकि, कई ऐसे सवर्ण राजनेता हैं जो बीते कई सालों में हाशिए पर थे, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही वे विभिन्न दलों की नजर में चढ़ने लगे हैं।जिससे हर बार बिहार का चुनाव बदल जाता है।
जगदानंद सिंह के भविष्य पर अटकलें
इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के भविष्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।जगदानंद सिंह राजद पार्टी के पहले सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष हैं।उनको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि,वे अपने पद पर बने रहेंगे या बदलाव की बयार उन्हें भी छू लेगी।दरअसल, उपचुनाव के बाद से ही जगदानंद सिंह राजद दफ्तर नहीं पहुंचे हैं।ऐसे में माना जा रहा है वो प्रदेश अध्यक्ष के पद से हट सकते हैं।वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर लालू प्रसाद यादव की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी एक बार फिर मजबूत संगठन की ओर बढ़ने की तैयारी कर रही है।
Read More: Patna Covid Cases:पटना में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, IGIMS की महिला डॉक्टर समेत 4 नए मामले