Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता “नौकरी वाली सरकार” चुनने जा रही है और 14 नवंबर के बाद बिहार सफलताओं में गिना जाएगा, सुर्खियों में नहीं।तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं। अब कलम राज आने वाला है। पिछले 20 सालों में बिहार सिर्फ सुर्खियों में रहा, लेकिन सफलता के मामले में पिछड़ गया। हमारी सरकार आएगी तो बिहार सबसे विकसित राज्य बनेगा।”
Bihar Election: ‘महागठबंधन की सरकार बनेगी तो लगेगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट’
आरजेडी नेता ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, आईटी हब और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की मजबूत व्यवस्था करेंगे। ऐसा बिहार बनाएंगे जहां किसी को रोजगार या इलाज के लिए दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े।”तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य एक आत्मनिर्भर बिहार बनाना है, जहां युवाओं को अपने गांव और जिले में रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने कहा, “हम ऐसा बिहार बनाएंगे जिस पर हर बिहारी को गर्व हो।”
Bihar Election: “लोगों में बदलाव का मूड है” – तेजस्वी यादव
बिहार चुनाव प्रचार को लेकर तेजस्वी यादव ने बताया कि अब तक उन्होंने 171 जनसभाएं की हैं। उन्होंने कहा कि शायद किसी भी नेता ने इतनी सभाएं नहीं कीं। “कोई ऐसा जिला नहीं बचा जहां मैं नहीं गया हूं। हर जगह लोगों में बदलाव का मूड दिख रहा है। चाहे कोई भी जाति या धर्म का हो, सब लोग इस बार बदलाव के लिए एकजुट हैं।”उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान के दौरान लोगों ने विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोट किया है। “बिहार के लोग अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं। वे रोजगार और विकास की राजनीति चाहते हैं,” तेजस्वी ने कहा।
“20 साल में एनडीए ने बिहार को अंतिम पायदान पर ला दिया”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “पिछले 20 सालों में बिहार ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी और पलायन देखा है। न उद्योग लगा, न शिक्षा और चिकित्सा की स्थिति सुधरी। अगर एनडीए सरकार चाहती तो बिहार को नंबर वन बना सकती थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ प्रचार किया, प्रगति नहीं।”आरजेडी नेता ने कहा, “अब लोग पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बाहर नहीं जाना चाहते। बिहार के लोग बिहार में ही विकास चाहते हैं। यही वजह है कि इस बार पूरे राज्य में बदलाव की लहर है।”तेजस्वी यादव ने अंत में कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर “हर घर रोजगार”, “हर जिले में उद्योग” और “हर गांव में विकास” उनकी प्राथमिकता होगी।
Read More: Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग कल, किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज?

