Bihar Election: ‘मंगलराज में रहना जंगलराज में नहीं जाने देंगे’ बिहार पहुंचे अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद एक बार फिर बिहार को मंगलराज से जंगलराज की ओर धकेलना चाहती है।

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। देशभर से दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार के लिए बिहार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से पांचवीं बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बेतिया और रक्सौल में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन और खासकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि आरजेडी और उसका गठबंधन बिहार में एक बार फिर से जंगलराज लौटाना चाहता है।

Read More: Bihar Election: बिहार चुनावी ड्रामे में नया ट्विस्ट! PK ने उप मुख्यमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर खड़े किए सवाल

“राजद की सरकार का मतलब सिर्फ तबाही और अराजकता”

बताते चले कि, चुनावी जनसभा में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब-जब बिहार में राजद की सरकार बनी है, तब-तब तबाही ही आई है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, तो सबसे पहले जंगलराज के पनाहगारों को जेल भेजा गया। अनुराग ठाकुर ने कहा, “कुछ लोग बिहार को मंगलराज से वापस उस खौफनाक लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं, जब बहू-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी और नरसंहार आम बात थी।”

Read More: Bihar Election: महागठबंधन में बड़ी फूट? Mukesh Sahni का चुनाव लड़ने से इनकार,डिप्टी CM बनने की जताई मंशा

“लालू राज में अंधकार और दहशत का था बोलबाला”

इसी कड़ी में आगे, अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार को जानबूझकर अंधेरे में रखा गया। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था इतनी खराब थी कि कई-कई हफ्तों तक बिजली नहीं आती थी। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि “राजद की नीति थी कि न कोई पढ़े, न उद्योग लगे और न व्यापार फले। अंधेरगर्दी और दहशत ही इनकी असली पहचान रही है।”

अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल

रोजगार के वादों पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या वे यह बताएंगे कि रेलवे में नौकरी के नाम पर उनके पिता ने कितने युवाओं से जमीनें हड़पी? उन्होंने कहा कि लालू यादव का इतिहास करप्शन से भरा रहा है और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि इस भ्रष्टाचार में उनकी कितनी हिस्सेदारी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस परिवार ने तीन पीढ़ियों तक बिहार को लूटा और सौ साल पीछे धकेल दिया।

महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में सड़कें टूटी हुई थी, पुल-पुलियों का अभाव था और बाढ़ के समय गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं। उन्होंने कहा कि उस दौर में महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों संकट में थे।

“डबल इंजन सरकार से लौटा कानून का राज”

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार यानी केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था को बहाल किया है। उन्होंने कहा कि अब लड़कियां बेखौफ होकर बाहर निकल रही हैं, सेना और पुलिस में भर्ती हो रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार को दोबारा अंधेरे में न जाने दें और एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं।

Read More: Bihar Election: NDA में सीएम फेस को लेकर छिड़ा राजनीतिक ड्रामा! अमित शाह के बयान से गरमाई राजनीति

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version