Bihar elections 2025 : सारण जिले के छपरा स्थित ऐतिहासिक राजेंद्र स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से ‘नव-संकल्प महासभा’ का आयोजन किया गया।महासभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि,वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और युवाओं के सहयोग से बिहार को विकसित बनाने में योगदान देंगे हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा।”
चिराग पासवान का बड़ा ऐलान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव-संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार विधानसभा चुनाव लडूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए।”
सभी 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान
उन्होंने अपने संबोधन में कहा,“आज सारण की इस पावन धरती से,आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा।मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे,एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा।”
नवबिहार की परिकल्पना को साकार करने का दावा
इस दौरान उन्होंने कहा कि,यह महासभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है,बल्कि नवबिहार की नींव रखने का संकल्प है।नवबिहार का सपना अब सिर्फ सपना नहीं रहेगा,यह अब संकल्प बन चुका है।यह नवबिहार की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है।
नवसंकल्प महासभा में दिया संबोधन
बिहार में हाल के दिनों में विधि-व्यवस्था को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चिंता जताई।उन्होंने कहा कि वे,आपराधिक घटनाओं से दु:खी होते हैं।दरअसल, वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से सारण जिले के छपरा स्थित राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव-संकल्प महासभा’ को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा की 243 सीटों से चुनाव लड़ने की बात कही।
विपक्ष पर जमकर किया वार
महासभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,“जिन लोगों ने बांटने की राजनीति को साधने का काम किया,उन लोगों ने अपने घर और परिवार को खूबसूरत तथा विकसित बना दिया। लेकिन हम बिहारियों को सड़क पर छोड़ दिया। गरीबी और भूखमरी में छोड़ने का काम किया गया।इसी वजह से आप सब से आज आग्रह करने आया हूं।इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव एक-एक बिहारी और उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है।
बोले-‘चिराग पासवान बनकर लड़ूंगा चुनाव’
उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर आगे कहा,और जब मैं कहता हूं कि हां चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा तो मैं ये भी आप लोगों को बताऊं कि चिराग पासवान 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा।”बिहार को विकसित और भयमुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग की जरूरत है।
Read More : Punjab Crime: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी