Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों को लेकर आपसी खींचतान अब खुलकर सामने आ रही है जहां पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी समय सीमा समाप्त हो गई है वहीं इस बीच महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद अभी भी जारी है।महागठबंधन आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं।राज्य की 243 सीटों में से लालगंज और वैशाली विधानसभा सीट पर कांग्रेस और राजद दोनों के ही प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं।
महागठबंधन में सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति
महागठबंधन में आरजेडी,कांग्रेस,भाकपा माले और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन सीट दर सीट इनकी आपस की लड़ाई जगजाहिर हो गई है।वैशाली और लालगंज सीट पर ही कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।वैशाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जबकि 17 अक्टूबर को राजद प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया।
कांग्रेस-राजद ने एक दूसरे के खिलाफ उतारे प्रत्याशी
महागठबंधन में शामिल दोनों दलों के अलग-अलग प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कार्यकर्ता और समर्थक असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं कि,आखिर वो अब किसके समर्थन में प्रचार करें।वैशाली और लालगंज सीट के अलावा बछवाड़ा,बिहारशरीफ और राजापाकड़ सीट पर सीपीआई और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे हैं।
14 नवंबर को घोषित होंगे चुनावी नतीजे
मुंगेर जिले की तारापुर सीट का भी यही हाल है।यहां वीआईपी और आरजेडी दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।कहलगांव सीट पर आरजेडी के रजनीश यादव और कांग्रेस के प्रवीण कुमार कुशवाहा दोनों ने अपना पर्चा दाखिल किया है।आपको बता दें कि,बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा के बाद एनडीए और महागठबंधन में जीत की खूब जोर-आजमाइश की जा रही है।राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान होने हैं पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा।चुनाव के नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।
Read More:Bihar Elections 2025: भाकपा माले ने घोषित किए अपने 20 उम्मीदवार, दोनों चरणों की लिस्ट जारी