Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने मीडिया से तीखी प्रतिक्रिया दी है। महागठबंधन का घोषणा पत्र तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव गुस्साए नजर आए और कहा, “आप लोग हमेशा तेजस्वी यादव के बारे में ही क्यों पूछते हैं? और भी नेता हैं, उनके बारे में बात क्यों नहीं करते?”
परिवार से अलग होकर बनाई नई पार्टी
तेज प्रताप यादव ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में अपनी नई पहचान बनाने के लिए जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की है। परिवार से अलग होने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अपने बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी बिहार में पलायन रोकने और बेरोजगारी खत्म करने पर विशेष ध्यान देगी। उनका दावा है कि जहां भी वे जाते हैं, वहां JJD के पक्ष में जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है।
तेजस्वी यादव को लेकर नाराजगी
तेज प्रताप यादव ने परिवार और राजद पर लगातार निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी के ‘जननायक’ पोस्टर विवाद पर कहा था कि तेजस्वी यादव ने ऐसा क्या किया कि वे ‘जननायक’ कहलाने के हकदार बन गए। इसके अलावा तेज प्रताप का कहना है कि मीडिया हमेशा उनसे तेजस्वी से जुड़े सवाल क्यों पूछती है, जबकि अन्य नेताओं पर ध्यान देना भी जरूरी है।
महुआ सीट से चुनावी मैदान में
तेज प्रताप यादव ने बिहार की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह वही सीट है, जहां उनके सामने राजद का वर्तमान विधायक हैं। तेज प्रताप ने 2015 में महुआ सीट से जीत हासिल की थी, जबकि 2020 में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। इस बार भी महुआ से ताल ठोकते हुए तेज प्रताप अपने राजनीतिक कद को और मजबूत करना चाहते हैं।
चुनावी रणनीति और चुनावी लहर
तेज प्रताप यादव का मानना है कि JJD की नई पार्टी बिहार में एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं के लिए रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार और राजनीतिक पारदर्शिता पर काम करेगी। उनके अनुसार, जनता में बदलाव की लहर है और JJD इसके केंद्र में होगी।बिहार चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव की पार्टी JJD और उनकी रणनीति राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब केवल अपने परिवार और राजद पर निर्भर नहीं रहेंगे और अपनी नई पार्टी के माध्यम से बिहार के युवाओं और जनता के हित में काम करेंगे।
Read More : Bihar Election: ‘इनका बस चलता को कश्मीर से कभी धारा 370 नहीं हटती’ Amit Shah ने कांग्रेस-RJD पर कसा तंज
