Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, “सत्ता के लिए नहीं, विकास के लिए लड़ेंगे चुनाव”

Chandan Das
Tej

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, राज्य की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

तेज प्रताप यादव ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी का मकसद सिर्फ सत्ता पाना नहीं, बल्कि राज्य को नई दिशा देना और असली विकास की राजनीति करना है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

आरजेडी से निष्कासन के बाद बनाई नई पार्टी

गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक पारिवारिक विवाद के चलते आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप ने राजनीतिक रूप से स्वतंत्र रास्ता चुना और जनशक्ति जनता दल के नाम से एक नई पार्टी का गठन किया। इस पार्टी में कई छोटे दलों और असंतुष्ट नेताओं का भी समर्थन बताया जा रहा है।

महुआ से फिर ठोकेंगे ताल

तेज प्रताप यादव ने यह भी साफ कर दिया है कि वह इस बार भी महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में वह इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर जीते थे। हालांकि इस बार वह अपनी नई पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वे हाल के दिनों में महुआ में लगातार सक्रिय रहे हैं और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने में लगे हैं।

आरजेडी पर फिर साधा निशाना

तेज प्रताप ने एक बार फिर आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में “जयचंद” मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इशारा किसकी ओर कर रहे हैं। यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई विश्लेषक मानते हैं कि तेज प्रताप का इशारा पार्टी के अंदरूनी गुटबाजी और उनके अपने भाई तेजस्वी यादव की ओर भी हो सकता है, लेकिन उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिया।

क्या तेज प्रताप आरजेडी में लगाएंगे सेंध?

अब सबकी निगाहें 8 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब तेज प्रताप अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप आरजेडी के पुराने चेहरों को अपने पाले में लाकर पार्टी को चुनौती दे सकते हैं, या फिर वे नए और युवा चेहरों को मौका देकर एक अलग राजनीतिक विकल्प पेश करने की कोशिश करेंगे।

तेज प्रताप यादव के नए राजनीतिक अवतार और उनकी आक्रामक रणनीति ने बिहार चुनाव को और रोचक बना दिया है। उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि यह चुनाव उनके लिए आत्म-सम्मान, विकास और एक नई शुरुआत की लड़ाई है। अब देखना यह होगा कि जनता उनके इस नए राजनीतिक प्रयोग को कितना समर्थन देती है और क्या वाकई वह आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लगाने में सफल हो पाते हैं।

Read More: Haryana News: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version