Bihar Chunav: बिहार के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में महागठबंधन को जमकर निशाने पर लिया है राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान में पीएम मोदी ने जनता से एनडीए को जिताने की अपील की है साथ ही युवाओं से वादा करते हुए कहा कि,बिहार के नौजवानों मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं ‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’।पीएम मोदी ने कहा,नरेंद्र और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-NDA के सभी साथियों का विधानसभा जाना जरूरी है इसलिए मैं इन सभी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आपके पास आया हूं।
महागठबंधन पर पीएम मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लालटेन वाले, पंजे वाले या उनके इंडी गठबंधन के साथी ये लोग कैसे बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं?पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने एक रैली में खुला ऐलान किया कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य पंजाब में घुसने नहीं देंगे उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी, जो आजकल संसद में बैठती हैं वो इस पर खुश होकर तालियां बजा रही थीं।पीएम मोदी ने कहा,कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गाली देते रहते हैं तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में आरजेडी को सांप सूंघ जाता है।
जंगलराज से दूर रहेगा बिहार,फिर से एनडीए सरकार-PM
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारी संस्कृति, हमारी आस्था,हमारी धरोहर यही बिहार की आत्मा है।एनडीए सरकार विकास भी विरासत भी, इस मंत्र पर काम कर रही है।हम धरोहर को रोजगार से जोड़ रहे हैं हमारी डबल इंजन सरकार बिहार के तीर्थों और धरोहरों की भव्यता को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही है।आस्था विरोधी, विकास विरोधी, वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण में डुबे आरजेडी-कांग्रेस के लोग घुसपैठियों को बचाने के अलावा कोई काम नहीं कर सकते।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आरजेडी-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद-रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार, यही सब है…जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर से NDA सरकार।
“वंशवाद की राजनीति कांग्रेस और राजद की मुख्य पहचान है”
पीएम मोदी ने कहा कि,दूसरी ओर एनडीए और भाजपा बिहार की भाषा,बोली,संस्कृति तथा विरासत को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।पीएम मोदी ने कहा,बिहार की जनता इस अपमान को सदियों तक नहीं भूलेगी क्योंकि ये उनके स्वाभिमान पर हमला है।वंशवाद की राजनीति ही कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की मुख्य पहचान है।उन्होंने कहा,ये राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का कभी विकास नहीं कर सकते क्योंकि इन्होंने लोगों के भरोसे को तोड़ा है।
