Bihar Elections: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर राज्य में सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. पीएम मोदी बीते दिन एक दिवसीय बिहार यात्रा के तहत मोतिहारी का दौरा किया और गांधी मैदान में आयोजित जमसभा में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाघन किया. उस दौरान उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई योजनाएं गिनाई और विपक्ष पर करारा हमला भी बोला. बिहार विधानसभा से पहले यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने गाने के जरिए पीएम मोदी पर तंज

बताते चले कि, पीएम मोदी के दौरे के ठीक एक दिन बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यागव ने शनिवार को एक व्यंग्यात्मक गाना लॉन्च किया. उन्होंने इस गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है.” उन्होंने ने इस गीत के जरिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी वादों पर तीखा प्रहार किया.
गाने में वादाखिलाफी और चुनावी राजनीति पर सवाल
आपको बता दे कि, तेजस्वी यादव द्वारा लॉन्च किए गए गाने में भाजपा की ओर से किए गए कई पुराने वादों को उठाया गया है. विशेष रूप से बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू करने के वादे का जिक्र किया गया है, जो अब तक अधूरे हैं. गीत में यह भी आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री मोदी केवल चुनावों के समय ही बिहार का रुख करते हैं. इसके अलावा, राज्य में पुलों के टूटने की घटनाओं और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया है.
लालू यादव का तीखा तंज, “हेरा-फेरी नहीं होने देंगे”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?” लालू यादव के इस बयान को चुनावी माहौल में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
मनोज झा ने बताया पीएम की यात्रा को ‘खाली पोटली’

राजद सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को ‘खाली पोटली’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह दौरा सिर्फ दिखावे के लिए था, और इसमें कोई ठोस नई योजना या बदलाव की बात नहीं की गई. मनोज झा के अनुसार, यह यात्रा जनता को गुमराह करने की कोशिश से अधिक कुछ नहीं थी।
सियासी बयानबाजी तेज
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी विकास योजनाओं की सौगात के साथ जनता का समर्थन जुटाने में लगे हैं, वहीं विपक्ष वादाखिलाफी और जमीनी हकीकत के मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। आने वाले दिनों में यह सियासी जंग और भी तीखी हो सकती है.