Bihar Elections: राजनीतिक भाषणों ने बढ़ाया तापमान;रोचक हुआ चुनाव,19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक दलों के ताबड़तोड़ भाषणों ने चुनावी माहौल को बेहद गरमा दिया है। नेताओं की रैलियों और जुबानी जंग के चलते इस बार का चुनाव और भी अधिक रोचक हो गया है।

Chandan Das
Bihar

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं जहां राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर जीत-हार का फैसला जनता के हाथों में है लेकिन उससे पहले ही एनडीए-महागठबंधन के नेताओं के बीच में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।राज्य की 243 सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 6 नवंबर को 122 सीटों पर होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा चुनाव के नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी।

बिहार की 19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों में से 19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना भी बन रही है।इनमें से छह सीटों पर महागठबंधन के ही घटक दल आमने-सामने हैं,जबकि पांच सीटों पर बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पूर्व दलों की नींद उड़ा दी है।जदयू के दो बागी उम्मीदवार- गोपालपुर से गोपाल मंडल और दिनारा से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह मैदान में हैं।इन सीटों पर जदयू के बुलो मंडल (गोपालपुर) और रालोमो के आलोक सिंह (दिनारा) को महागठबंधन के साथ-साथ बागियों से भी मुकाबला करना पड़ रहा है।

कांग्रेस-राजद के उम्मीदवार आमने-सामने

कांग्रेस के बागी आफाक आलम कसबा सीट पर और राजद की बागी रितु जायसवाल परिहार सीट पर अपनी पुरानी पार्टियों के लिए परेशानी बढ़ा रही हैं। वहीं,रुपौली सीट पर निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के सामने राजद और जदयू दोनों की चुनौती है।

उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी भी चुनावी मैदान में

सासाराम सीट पर रालोमो नेता उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां राजद के वैश्य बिरादरी के प्रत्याशी सत्येंद्र शाह और बसपा के सिंबल पर खड़े कुशवाहा जाति के पूर्व विधायक अशोक कुमार से उनकी टक्कर है। अशोक कुमार लोकल नेता हैं और स्नेहलता की ही बिरादरी से हैं। ऐसे में कुशवाहा वोटरों की स्थिति तय करेगी कि स्नेहलता जीतेंगी या नहीं।

4 सीटों पर एक-दूसरे से भिड़ा राजद-कांग्रेस

महागठबंधन के फ्रेंडली फाइट वाले छह में से चार सीटें- सुल्तानगंज, कहलगांव, सिकंदरा और नरकटियागंज एनडीए के सामने राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। नरकटियागंज में मुकाबला दिलचस्प है, जहां एनडीए के संजय पांडेय के सामने कांग्रेस से शाश्वत केदार पांडेय और राजद से दीपक यादव खड़े हैं।

Read More : Bihar Elections: चुनाव प्रचार में AI आधारित कंटेंट पर EC सख्त, नियमों के विरुद्ध जाने पर कार्रवाई का आदेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version