Bihar Palayan: चुनाव बाद क्यों Bihar छोड़ रहे बिहारी? राजेंद्र नगर Station से आईं दर्दनाक तस्वीरें

बिहार चुनाव समाप्त होने के बाद पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ये लोग मजबूरी में अपने घर को छोड़ कर दूर शहर की ओर जा रहे हैं।

Nivedita Kasaudhan
Bihar Palayan : चुनाव बाद क्यों Bihar छोड़ रहे बिहारी?राजेंद्र नगर Station से आईं दर्दनाक तस्वीरें।

Bihar Palayan: बिहार चुनाव खत्म होते ही पलायन की तस्वीरें फिर सामने आईं। पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ हाथों में झोला और चेहरों पर चिंता साफ दिखी। मजबूरी में वे अपने घर-परिवार छोड़कर दिल्ली, पंजाब, मुंबई और सूरत जैसे शहरों की ओर जा रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version