Nitish Kumar Resignation: राजनीति को लेकर एक बात तो सही कही गई है, कि राजनीति में लोग मौसम देख कर पाला बदलते है. इस समय बिहार की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. बिहार में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है, बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफे ऐलान कर दिया है. लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब जाकर विराम लग गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बारे में एक बात तो जगजाहिर है कि,उनको ऐसे ही ‘पलटू राम’ नहीं कहा जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद और कद के लिए आए दिन एक खेमे से दूसरे खेमे के साथ गठबंधन करते रहे हैं जिसके दम पर उनकी राजनीती चलती आ रही है।
READ MORE: Flipkart से Binny Bansal का इस्तीफा,बंसल युग का हो गया अंत
हवा का रूख देखकर नीतीश कुमार ने बदला पाला
बिहार की सियासत में इन दिनों बड़ी हलचल हो रही है. बिहार की राजनीति में बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है इसकी भनक बिहार से लेकर दिल्ली तक बैठे नेताओं की बीच तल रही थी, लेकिन नीतीश कुमार के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने इस्तीफे का एलान किया है. राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया हैं. इस तरह बिहार में महागठबंधन एक बार फिर से टूट गया है.
सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. आज देर शाम तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ ही सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि,राजनीति में बंद दरवाजे कभी भी खुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि संभावनाओं के आधार पर दरवाजे खुल भी सकते हैं,ये फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को लेना है. केन्द्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ होंगे।
लालू यादव ने मांझी को दिया डिप्टी सीएम का ऑफर

बिहार की राजनीति में सियासी हलचल केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद से शुरु हुई है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर निशाना साधा था.जिसे लालू यादव के परिवार र राहुल गांधी से जोड़ा गया.सुशील मोदी ने कहा कि,भाजपा की यही नीति है और पीएम मोदी तो इसके सबसे बड़े विरोधी हैं। सूत्रों के अनुसार बिहार में अब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं.
इस सरकार में सीएम नीतीश कुमार होंगे और डिप्टी सीएम बीजेपी की तरफ से हो सकता है। वहीं बिहार की सियासत में हलचल के बीच सूत्रों से ये भी खबर सामने आ रही है कि,लालू प्रसाद यादव की ओर से संतोष मांझी को डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव पेश किया गया है।
READ MORE: डींगे हांकने वाले पड़ोसी मुल्क Pakistan की हालत पस्त,रोटी के लिए सड़कों पर उतरी भारी भीड़
