Bihar: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में मां सीता की जन्मस्थली पर बनने वाले भव्य जानकी मंदिर और परिसर के समग्र विकास कार्यों की वृहद योजना का भूमिपूजन करेंगे।इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।67 एकड़ में बनने वाला यह मंदिर 882.87 करोड़ की लागत से 11 माह में बनेगा।
सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का भूमिपूजन
सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में प्रस्तावित यह मंदिर धार्मिक आस्था,सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।सरकार ने इसके पुनर्विकास के लिए ‘श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति’ के गठन की घोषणा की है,जो इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य करेगी।
67 एकड़ भूमि पर होगा मंदिर का निर्माण
इस भव्य मंदिर का निर्माण 67 एकड़ भूमि पर किया जाएगा जिसकी कुल लागत 882.87 करोड़ रुपये आंकी गई है।केवल मुख्य मंदिर भवन पर ही 137.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।मंदिर निर्माण में 31 पवित्र नदियों (जैसे गंगा, यमुना, सरयू) का जल और 21 प्रमुख तीर्थ स्थलों की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।
50 हजार लड्डुओं का हर रोज होगा प्रसाद वितरण
दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर मंदिर निर्माण के बाद यहां भी 50 हजार लड्डुओं का प्रसाद तैयार किया जाएगा,जिसे दक्षिण भारत के कुशल कारीगर बनाएंगे।मंदिर निर्माण कार्य को 42 सप्ताह (लगभग 11 महीने) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इसका उद्घाटन अगले वर्ष सावन माह में होने की संभावना है।
सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का भी शुभारंभ
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकृत सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का आज शुभारंभ किया जाएगा।यह परियोजना संत समाज सहित जनसामान्य में उत्साह और स्वागत का विषय बनी हुई है।
