Bihar News: PM मोदी की जनसभा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्रियों पर हमलावर हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

Aanchal Singh
Bihar News
Bihar News

Bihar News: सोमवार को बिहार के पूर्णिया में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा में शामिल हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।पप्पू यादव ने बिहार से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,बिहार में कई केंद्रीय मंत्री ऐसे हैं जो एब तक राज्य में एक भी ईंट नहीं गाड़ पाए हैं उनके हाथों अब तक कोई शिलान्यास नहीं हुआ है फिर भी वे पूर्णिया आकर दावा करते हैं कि,उन्होंने यहां हवाई अड्डा बनवाया है।

Read More: Bihar News: नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान, छात्र-छात्राओं के लिए ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन की घोषणा

पप्पू यादव के निशाने पर कई केंद्रीय मंत्री

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,ललन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम लेकर उन्हों सार्वजनिक रुप से नसीहत दी और कहा कि,अगर जीतन राम मांझी में हिम्मत है तो गया से दो फ्लाइट्स शुरु करवाकर दिखाएं।

निर्दलीय सांसद ने PM मोदी के सामने रखी कई मांग

पप्पू यादव ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी जनसभा में सकारात्मक मुलाकात हुई जहां पीएम मोदी ने उन्हें स्वयं शामिल होने का निमंत्रण दिया।पप्पू यादव ने आगे कहा,उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पूर्णिया में एक एम्स,एक इंटरनेशनल स्टेडियम और कई अन्य महत्वपूर्ण मांगों को रखा है।पप्पू यादव ने दावा किया कि,अगले दो वर्षों के भीतर इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।

सभा के समापन से पहले छोड़ा मंच-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा…वह जल्द एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।प्रधानमंत्री द्वारा जनसभा में घुसपैठियों के मुद्दे पर किए गए प्रहार के बाद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री को घुसपैठ रोकने से किसने रोका है? पिछले 11 वर्षों में इस मुद्दे पर क्या ठोस कार्रवाई हुई? जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं,यह मुद्दा फिर से उठाया जाता है और घुसपैठ रोकने की कसमें खाई जाती हैं।सांसद ने आगे कहा,प्रधानमंत्री की सभा के दौरान उन्हें अंदेशा हो गया था मंच से राजनीतिक बातें की जाएंगी इसलिए उन्होंने सभा के समापन से पहले ही मंच छोड़ दिया।

Read More: Supreme Court:सिर्फ आधार नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड भी हो सकते हैं फर्जी, SIR को लेकर SC का बड़ा बयान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version