Bihar News: ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के समापन पर डाकबंगला चौराहा बना जंग का मैदान, हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार

Aanchal Singh
Bihar News
Bihar News

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसको लेकर सक्रिय हो गई है. राजधानी पटना में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के समापन के मौके पर बवाल हो गया. डाकबंगला चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार नोकझोंक हो गई. जब कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Read More: Bihar चुनाव में किसका पलड़ा भारी? BJP का फोकस सहयोगी दलों पर Congress ने बनाई दूरी RJD मैदान में कहां खड़ी!

हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार

आपको बता दे कि, घटना के दौरान कांग्रेस एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर थाने ले जाया गया। इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पकड़ा गया और बस में भरकर थाने ले जाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पुलिस से उलझते रहे, जिससे मौके पर भारी हंगामा होता रहा।

‘या तो सीएम से मिलवा दो या फिर जेल भेज दो..’

आपको बता दे कि हिरासत में लिए जाने के दौरान कन्हैया कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात करवाए या फिर जेल भेज दे। साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा वाटर कैनन से की गई कार्रवाई पर भी तंज कसते हुए कहा कि पानी की यह बर्बादी अगर नल-जल योजना के तहत लोगों तक पहुंचता तो ज्यादा बेहतर होता।

पश्चिम चंपारण से हुई पदयात्रा की शुरुआत

बता दें कि कांग्रेस ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए 16 मार्च को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत की थी। यह पदयात्रा राज्य के कई जिलों से होते हुए पटना पहुंची, जहां इसका समापन होना था। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

सीएम आवास की ओर बढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता

पदयात्रा के समापन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च करने की योजना बनाई थी। लेकिन जैसे ही वे डाकबंगला चौराहा पहुंचे, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसी दौरान कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। पानी की बौछार के बाद भी कई कार्यकर्ता डटे रहे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। बाद में पुलिस बल की भारी मौजूदगी के बीच स्थिति पर काबू पाया गया।

पटना में कांग्रेस की पदयात्रा के समापन पर हुए इस बवाल ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और पुलिस की सख्ती को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज़ हो सकती है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस आंदोलन और तेज करने के संकेत दे रही है।

Read More: Bihar Politics:नीतीश कुमार बनेंगे उप प्रधानमंत्री? अश्विनी चौबे के बयान ने राजनीति में मचाया जोरदार हलचल…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version