Bihar News: Bihar में अपराधी बेलगाम?लोजपा नेता के बेटे की बदमाशों ने की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या…

Neha Mishra
Bihar News
Bihar News

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां, सोमवार देर शाम को पारिवारिक विवाद में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जिसमें बचाने गई मां को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया है। ये घटना सलखुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

बताते चलें कि, इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है. वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO आलोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में लग गए. बता दें कि, मृतक की पहचान राकेश यादव पिता अरुण यादव के रूप में की गई है, जिसका निवास स्थान सलखुआ थाना क्षेत्र बताया जा रहा है।

Read more: UP News: अलीगढ़ में चाची-भतीजे की प्रेम कहानी ने मचाया हड़कंप, 3 बच्चों की मां प्रेमी भतीजे संग फरार

मृतक के पिता ने कहा..

इसी घटना के चलते मृतक के पिता अरुण यादव के अनुसार मुन्ना यादव पहलवान से जानें जाते हैं ये सभी लोग. पिता का कहना है कि उन सभी ने मेरे बेटे को लाठी औऱ डंड़े से बहुत मारा, जिसके बाद उसकी जान चली गई। उन्होनें आगे कहा कि उसे तब तक पीटते रहे जब तक वो मर नही गया।

सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया…

वहीं दूसरी तरफ सदर SDPO आलोक कुमार का कहना है कि, उन्हें इस बात की सूचना मिली की प्रखंड अध्यक्ष के बेटे के साथ मारपीट की घटना हुई है और इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है। बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्त में ले चुकी है।

Read more: Sonam Raghuvanshi News: शादी के 12 दिन बाद… दूल्हे का कत्ल! राजा रघुवंशी हत्याकांड में 30 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

पहले से ही चल रहा था विवाद…

आपको बता दें कि, इस घटना से मिली जानकारी के मुताबिक, अरुण यादव का पहले से ही गांव के कुछ लोगो से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते बदमाशों ने अकेला पाकर उनपर हमला कर दिया और बहुत ही निर्मम तरीके से जान ले ली।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version