Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि जब भी वह चिराग से मिलते हैं, तब ज़्यादातर बातचीत पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर होती है, राजनीति पर कम। उन्होंने चिराग को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वह हमेशा उन्हें शादी करने की सलाह देते हैं।
हल्के-फुल्के अंदाज में शादी की सलाह दी
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को हल्के-फुल्के अंदाज़ में शादी की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मैं छोटा भाई हूं और अपने बड़े भाई को यही कहता हूं कि अब शादी कर लो। मेरे दो बच्चे हैं, तो अब आपकी भी बारी है।” इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान की भी सराहना की और कहा कि उनके साथ पारिवारिक संबंध बहुत अच्छे थे।
चिराग पासवान की राजनीतिक रणनीति पर की बात
चिराग पासवान की राजनीतिक रणनीति पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें अपना दृष्टिकोण साफ़ तौर पर जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर चिराग अपना विजन स्पष्ट करते हैं, तो इससे उन्हें ही राजनीतिक रूप से फायदा होगा।
तेजस्वी ने चिराग पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने चिराग पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पिछले 10 सालों से जमुई से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने वहां कितने दिन बिताए हैं, यह सोचने का विषय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जब चिराग कह रहे हैं कि “बिहार उन्हें बुला रहा है”, तो सवाल यह है कि बिहार ने उन्हें कब भगाया था।
नीतीश कुमार पर भरोसा न करने की चिराग को दी सलाह
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक गठजोड़ से सावधान रहना चाहिए।
“रामविलास पासवान के बेटे हैं चिराग, सामाजिक न्याय में हो भरोसा”
तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए, जो सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते थे। हालांकि, तेजस्वी ने यह आरोप भी लगाया कि चिराग इन मूल्यों से हटकर व्यक्तिगत हितों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
Read more: Chandan Mishra Murder Case : चंदन मिश्रा की हत्या मामले पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप, 6 निलंबित