Bihar News: सावन में मटन पार्टी पर सियासी घमासान! ललन सिंह की दावत ने भड़काई राजनीतिक बहस

Aanchal Singh
Bihar News
Bihar News

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह के आयोजन को लेकर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया है.ललन सिंह की इस दावत में मटन परोसे जाने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया जा रहा है.

Read More: Patna News:पटना में अपराधियों का तांडव.. पारस हॉस्पिटल में घुसकर युवक को मारी गोली

मंत्री ने मंच से ही भोजन की घोषणा की थी

मंत्री ने मंच से ही भोजन की घोषणा की थी

आपको बता दे कि, कार्यक्रम के दौरान खुद ललन सिंह ने मंच से यह घोषणा की थी कि आम लोगों और कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग सावन का पालन कर रहे हैं, उनके लिए शाकाहारी विकल्प भी रखा गया है. हालांकि, जैसे ही यह बात सामने आई कि भोज में मटन भी परोसा गया था, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया.

कांग्रेस और RJD ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

बताते चले कि, कांग्रेस नेता बी. वी. श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सावन के महीने में मोदी-नीतीश की मटन पार्टी! धर्म के ठेकेदार डूब मरो।” वहीं, आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी तीखा बयान दिया और इसे सत्ता पक्ष का “दोहरा चरित्र” करार दिया. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष सावन में मटन खाता है, तो भाजपा और जेडीयू हमला बोलते हैं, लेकिन अब जब वही काम सत्ता पक्ष कर रहा है, तो चुप्पी क्यों?

लालू-राहुल की मटन पार्टी भी बनी थी विवाद की वजह

बिहार की राजनीति में मटन और मछली भोज पहले भी विवाद का कारण बन चुके हैं. पिछले साल सावन में लालू यादव ने राहुल गांधी को मटन खिलाया था, जिस पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला था. अब ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर वही राजनीतिक बवाल दोहराया जा रहा है. विपक्ष इसे सत्ता पक्ष की कथनी और करनी में फर्क का उदाहरण बता रहा है.

चुनावी मौसम में तूल पकड़ता मामूली मुद्दा

चुनावी मौसम में तूल पकड़ता मामूली मुद्दा

इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए ललन सिंह ने कहा कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. उन्होंने बताया कि भोज में सभी के लिए विकल्प मौजूद थे। फिर भी यह मुद्दा चुनावी माहौल में तूल पकड़ रहा है. बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और ऐसे में हर घटना को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है.

बिहार की राजनीति में फिर छिड़ी मटन बनाम भावनाओं की बहस

सावन में मटन भोज को लेकर शुरू हुई यह बहस अब बिहार की राजनीति में एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनती दिख रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह विवाद किस दिशा में जाता है और इसका असर चुनावी नतीजों पर कितना पड़ता है.

Read More: Bihar Free Electricity :बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त.. CM Nitish kumar का चुनाव से पहले बड़ा तोहफा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version