Bihar News: रक्षाबंधन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक पत्र जारी किया है। उन्होंने बिहार की सभी महिलाओं को अपनी बहन मानते हुए अपील की है कि वे इस रक्षाबंधन पर अपने भाईयों के साथ-साथ “तेजस्वी भैया” के नाम की भी एक राखी बांधें। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह हर बहन की समृद्धि और सुरक्षा के लिए सोच रहे हैं और नीतियां बना रहे हैं, लेकिन उन्हें इन नीतियों को लागू करने के लिए अपनी बहनों का सहयोग चाहिए।
चुनावी वादों की दिलाई याद, बहनों से मांगा एक वोट
अपने पत्र में तेजस्वी यादव ने लिखा, “रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस त्योहार पर मैं एक भाई की तरह आपसे अपील करता हूं कि एक राखी मेरे नाम की भी बांधिए और चुनाव में एक वोट मुझे दीजिए। मैं वादा करता हूं कि बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और गरीबी से आपकी रक्षा करूंगा।” उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां बिहार की हर बहन के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं और उनका लक्ष्य बिहार को नंबर वन बनाना है।
महिलाओं के लिए घोषित योजनाएं और सुविधाएं
तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में ‘बेटी (BETI) प्रोग्राम’ सहित कई योजनाओं का जिक्र किया। इसमें बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी तक की व्यवस्था, माई-बहन योजना के तहत हर महिला को ₹2500 महीना, विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं को ₹1500 पेंशन, गैस सिलेंडर ₹500 में, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बेटियों के लिए आवासीय कोचिंग, वर्ल्ड क्लास खेल प्रशिक्षण और मुफ्त परीक्षा फॉर्म जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और समर्थ बनाना है।
20 साल की विफलताओं पर साधा निशाना
तेजस्वी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार को केवल नकारात्मक राजनीति, भ्रष्टाचार और लाचार व्यवस्था मिली है। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने 17 महीने में लाखों नौकरियां दीं, तब सवाल उठाए गए, लेकिन अब वही लोग चुनाव आते ही उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। तेजस्वी ने जनता से आग्रह किया कि वे अब ऐसे “ढोंगियों” के झांसे में न आएं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का लिया संकल्प
तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक और वादा किया कि यदि उन्हें सत्ता मिली, तो पूर्ववर्ती सरकार द्वारा “डकारे गए” ₹70,000 करोड़ रुपये की वसूली कर बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन राशि के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है और यह परिवर्तन बिहार की महिलाओं के आशीर्वाद और समर्थन से ही संभव होगा।
महागठबंधन सरकार को बताया विकास का विकल्प
अपने पत्र के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब नकारात्मक, विभाजनकारी और भ्रष्ट शासन को सबक सिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार ही एकमात्र विकल्प है जो सकारात्मक सोच, योजनाबद्ध विकास और हर घर को रोजगार देने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।
तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन को बहनों से जुड़ने और एक सामाजिक-सियासी संवाद स्थापित करने के अवसर के रूप में उपयोग किया है। उनका पत्र न सिर्फ एक भावनात्मक अपील है, बल्कि आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक रूप से महिलाओं का समर्थन पाने की कोशिश भी है।
