Bihar Politics: चुनावी रण में भाजपा का डिजिटल मास्टरस्ट्रोक, पटना से लॉन्च हुआ ‘मोदी मित्र अभियान’

Aanchal Singh
Bihar Politics
Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से आज बिहार में ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ की शुरुआत की गई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा. साथ ही इस अभियान के जरिए बिहार के 20 वर्षों की विकास गाथा को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने बिहार में अपने विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी डिजिटल राजनीति का शुभारंभ कर दिया है.

Read More: BJP अध्यक्ष के Bihar दौरे पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया बोलें- ‘बिहार में 1% लोग भी उन्हें नहीं जानते’

‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ

Bihar Politics
Bihar Politics

बताते चले कि, पटना के रविन्द्र भवन में आज आयोजित भव्य समारोह में बिहार भाजपा के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग की ओर से ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार डिजिटल योद्धाओं को तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है.

गूंजे मोदी-मोदी के नारे

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे डिजिटल योद्धाओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और बिहार में एनडीए सरकार के कामों को सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे. इस दौरान पूरे रविन्द्र भवन में ‘मोदी-मोदी’ और ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार’ के नारे गूंजते रहे.

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले…

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोदी मित्र अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि जन-जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है. एनडीए सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गिनाईं NDA की उपलब्धियां

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक काम किए हैं. आज गांव-गांव तक सड़कें बनीं, हर घर बिजली पहुंची और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘मोदी मित्र’ जैसे अभियानों के माध्यम से लोकतंत्र को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान युवा शक्ति को जोड़ने और बिहार के हर मतदाता तक सटीक जानकारी पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बनेगा.

भिखू भाई दलसानिया बोले

संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने कहा कि भाजपा संगठन जनता की आकांक्षाओं को समझता है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का बड़ा आंदोलन है.

अमित मालवीय ने लॉन्च किया मिस्ड कॉल नंबर

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने इस अभियान की तकनीकी रूपरेखा बताई. उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी विंग अब बिहार में गांव के स्तर तक सक्रिय होगा। हर विधानसभा से 10 हजार मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने मंच से मिस्ड कॉल नंबर 9582157157 की घोषणा की और कहा कि इस नंबर पर कॉल करके हर कोई मोदी मित्र बन सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान निरंतर चलेगा और इसमें शामिल होने वालों को डिजिटल ट्रेनिंग, कंटेंट और कार्यक्रमों की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी.

सांसद संजय जायसवाल ने कहा

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार ने पिछली डेढ़ दशक में विकास की नई कहानी लिखी है. उन्होंने कहा कि जो लोग कभी जंगलराज चलाते थे, आज उन्हें विकास की बात करने का हक नहीं है। बिहार की जनता सब देख रही है और इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी व एनडीए के कामकाज पर भरोसा जताएगी.

‘लॉन्च के एक घंटे में जुड़े 10 हजार लोग’

Bihar Politics
Bihar Politics

बिहार सोशल मीडिया और आईटी विभाग के संयोजक अनमोल शोभित ने बताया कि नंबर लॉन्च होने के एक घंटे के अंदर इससे 10 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान बिहार के विकास की गाथा को घर-घर तक पहुंचाने में मददगार बनेगा. उन्होंने बताया कि दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर कोई भी बिहार का नागरिक इस अभियान से जुड़ सकता है.

भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, शिवानंद, दीपक महेश, हीरेन्द्र कौशिक, रोहित उपाध्याय, विकास कुशवाहा के अलावा प्रभारी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा बिहार के विभिन्न जिलों से आए डिजिटल योद्धाओं की मौजूद थे.

हजारों डिजिटल योद्धाओं ने ली शपथ

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हजारों डिजिटल योद्धाओं ने शपथ ली कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों डिजिटल योद्धाओं के साथ-साथ केंद्र से आए हुए सभी प्रभारी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More: Bihar विधानसभा चुनाव में बसपा ने भरा दम,’बहुजन हिताय जागरुकता यात्रा’ में आकाश आनंद ने की BSP सरकार बनाने की अपील

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version