Bihar Politics: Chirag Paswan के बदले सुर…बिहार चुनाव से पहले चला बड़ा सियासी दांव, नीतीश को बताया अगला सीएम

Aanchal Singh
Bihar Politics
Bihar Politics

Bihar Politics: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह बयान उन्होंने उस टिप्पणी के दो दिन बाद दिया जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार को अपराधियों के सामने झुकने वाला बताया था.

Read More:Road Accident: कांवड़ यात्रा में मातम,बस और सिलेंडर ट्रक की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत, 20 गंभीर

पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे चुनाव

बताते चले कि, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा, “एनडीए एक विजयी गठबंधन है. मेरी पूरी प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है. उन्हीं के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ा जाएगा और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.”

SIR प्रक्रिया पर विपक्ष का विरोध निराधार

आपको बता दे कि, बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चिराग पासवान ने बताया कि यह प्रक्रिया पहले भी चार बार हो चुकी है. अब इसमें डिजिटल माध्यम को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में जन्म स्थान स्पष्ट नहीं होता, लेकिन त्रुटियों को ठीक करने के लिए तीन स्तरों पर अपील की सुविधा उपलब्ध है.

घुसपैठियों को रोकने की जरूरत

चिराग पासवान ने कहा कि केवल गलत तरीके से दर्ज नामों को हटाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी नागरिक के साथ अन्याय न हो. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि फर्जी मतदाता सूची का फायदा विदेशी घुसपैठिए न उठा सकें.

वोटर लिस्ट पर हो रहा अनावश्यक विवाद

उन्होंने ने कहा कि हर चुनाव के बाद विपक्ष ही मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाता है. ईवीएम पर सवाल अब खत्म हो चुके हैं, अब मतदाता सूची को मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया भविष्य में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और फिर पूरे देश में लागू की जाएगी.

बिहार की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई

राजद सांसद मनोज झा द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर समिति भेजने के सुझाव पर चिराग पासवान ने कहा, “मैं एक बिहारी हूं, मुझे समिति की जरूरत नहीं। मेरी चिंता को विद्रोह की तरह देखा जाता है, जो सही नहीं है.”

विपक्ष सेना तक को नहीं छोड़ रहा

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर के बहाने सेना को भी घसीट रहा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन को सेना ने अंजाम दिया था, कोई मंत्री नहीं. प्रधानमंत्री ने इसे मंजूरी देकर इच्छाशक्ति दिखाई, इसके लिए उन्हें श्रेय मिलना चाहिए.

विदेशियों पर भरोसा, अपनी सरकार पर नहीं

चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात से दुख है कि विपक्षी दल विदेशी नेताओं की बातों पर भरोसा करते हैं, लेकिन भारत की सेना और लोकतांत्रिक सरकार की बातों को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने और फिर उसमें हंगामा करने को दोगलापन बताया.

Read More:Bihar Election 2025: राजद से दूरी के बाद तेज प्रताप यादव की बगावत! पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version