Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से किनारा किए जाने और परिवार से दूरी के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। न्यूज एजेंसी से बातचीत में तेज प्रताप ने एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को खतरे में बताया। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जान का खतरा है। मेरे चारों ओर दुश्मन फैले हैं। अगर मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो कुछ भी हो सकता है।”
‘मेरी निजी ज़िंदगी को बर्बाद करने की साजिश रची गई’
तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया और एक सुनियोजित साजिश के तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, “चार-पांच लोग लंबे समय से मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे। उन्होंने मिलकर मेरी निजी ज़िंदगी को तबाह करने की ठान ली थी। लेकिन अब मैं चुप नहीं बैठूंगा, इन सबको बेनकाब करूंगा।”
‘यह एक व्यक्ति का नहीं, पूरे समूह का फैसला था’
तेज प्रताप ने पार्टी से बाहर किए जाने के फैसले को व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक साजिश बताया। उनका कहना है, “कुछ लोगों को लगता है कि मुझे अलग-थलग कर वे मुझे दबा देंगे। लेकिन मैं तेज प्रताप हूं, झुकने वाला नहीं। अब मैं जनता के बीच जाकर अपनी बात रखूंगा, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और वही फैसला करेगी कि कौन सही है।”
‘मैं अभी नाम नहीं लेना चाहता’
तेज प्रताप ने बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल उन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं करेंगे, जो इस साजिश में शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं अभी नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन समय आने पर हर एक चेहरा जनता के सामने होगा। जो भी पापी हैं, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी। मैं जनता की अदालत में जाऊंगा और वहीं से मुझे न्याय मिलेगा।”
तेज प्रताप की सरकार से अपील
अपने बयान के अंत में तेज प्रताप यादव ने यह साफ किया कि अब मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा का है। उन्होंने कहा, “सरकार को मेरी सुरक्षा तत्काल बढ़ानी चाहिए। कुछ लोग मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। मैं यह बात पहले ही कह रहा हूं, ताकि भविष्य में कोई यह न कहे कि जानकारी नहीं थी।”
तेज प्रताप यादव के इस भावनात्मक और तीखे बयान ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। जहां एक तरफ उन्होंने खुद को षड्यंत्र का शिकार बताया, वहीं दूसरी ओर अपनी लड़ाई जनता की अदालत में लड़ने की बात कही। अब देखना होगा कि इस बयान के बाद RJD और राज्य सरकार की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
Read More: Bihar: झारखंड की बारिश का असर बिहार में, नालंदा में बाढ़ जैसे हालात