Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर चुनावी सरगर्मी के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने करारा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता किसी भी नेता का स्वागत करने में पीछे नहीं हटती, लेकिन अब सिर्फ़ वादों और नारों से वोट नहीं मिलने वाले।
प्रशांत किशोर ने कहा, “यह लोकतंत्र है, यहां पीएम मोदी आ सकते हैं, अमित शाह आ सकते हैं, राहुल गांधी भी आ सकते हैं। लेकिन उन्हें जवाब देना होगा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा और यहां कारखाने कब लगेंगे।”
बिहार की जनता सवाल पूछेगी: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की धरती पर आने वाले हर राजनेता को अब जनता से सवालों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा “बिहार की ताकत यही है कि यहां हर पार्टी और हर नेता को आना ही पड़ता है। लेकिन अब जनता जानना चाहती है कि गुजरात में फैक्ट्री लगाने की बात करने वाले नेता बिहार में निवेश कब लाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में विकास की बातें करके बिहार में वोट नहीं मांगे जा सकते। जनता अब पूछ रही है कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन, और उद्योगों के अभाव का समाधान कब मिलेगा।
अमित शाह का बिहार दौरा और चुनावी संकेत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आने वाले लोकसभा चुनाव 2026 से पहले काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है और शाह की रैलियों और बैठकों को राजनीतिक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
लेकिन प्रशांत किशोर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि “हर बार चुनाव से पहले बड़े नेता आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद बिहार फिर वहीं का वहीं रह जाता है।”
प्रशांत किशोर का जन सुराज मॉडल
प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में जन सुराज यात्रा के माध्यम से जनता के बीच रहकर जन संवाद कर रहे हैं। उनका दावा है कि बिहार को सिर्फ़ राजनीति से नहीं, नीति और भागीदारी से बदला जा सकता है। वे लगातार सत्ता और विपक्ष दोनों से सवाल करते रहे हैं कि क्यों बिहार आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों में पिछड़ा है।
प्रशांत किशोर के बयान ने साफ संकेत दे दिया है कि 2026 के चुनाव में बिहार की जनता सिर्फ़ नारों पर नहीं, जवाब और विकास के आधार पर वोट देगी। अमित शाह का दौरा जहां बीजेपी के लिए रणनीतिक मोर्चा खोलता है, वहीं प्रशांत किशोर जैसे नेता मुद्दों की राजनीति को केंद्र में लाने की कोशिश में हैं।
Read More: Samir Modi Arrested: ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी
