Bihar Politics: NDA की मुश्किलें बढ़ीं? चिराग पासवान की 43 सीटों की मांग पर भड़के जीतन राम मांझी

Aanchal Singh
Bihar Politics
Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच चुनावी खींचतान तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान पर कटाक्ष किया. जीतन राम मांझी ने कहा, “हम उनका चाल और चरित्र जानते हैं, इसलिए ज्यादा नहीं कहूंगा.” इस बयान के बाद राजनीतिक विश्लेषक बिहार बीजेपी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने के कयास लगा रहे हैं.

Read More:Bihar election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन,15 सितंबर तक होगा ऐलान?

LJPR ने मांगी 43 सीटें, मांझी भड़क उठे

बताते चले कि, चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 43 सीटों की मांग की थी. जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमलोग 2020 से ही उनके चाल चरित्र को जानते हैं. मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन हमें इस समय मिलकर भारत और बिहार में NDA को मजबूत करने की आवश्यकता है।”

दिल्ली में होगी सीट बंटवारे की बैठक

जीतन राम मांझी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में NDA की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. यह बैठक 9 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य है और जो आदेश मिलेगा, वही मान्य होगा।

HAM की चुनावी रणनीति पर मांझी का बयान

कुछ दिनों पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मीडिया के सवालों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए ऐसा बयान दिया जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार HAM ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा और 60 से ज्यादा सीटों पर प्रचार किया।

GST सुधारों पर मांझी की सराहना

जीतन राम मांझी ने GST सुधारों और केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी राहत पहले किसी सरकार ने जनता को नहीं दी। उन्होंने कहा, “मैं 46 सालों से राजनीतिक जीवन में हूं, किसी भी सरकार ने इतना बड़ा तोहफा भारतवासियों को नहीं दिया। मोदी सरकार सिर्फ गरीबों के लिए काम करती है।”

मोदी सरकार का गरीबों पर ध्यान

जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है और जनता के लिए ठोस कदम उठा रही है। उनका यह बयान बीजेपी गठबंधन में HAM की स्थिति और चुनावी रणनीति को भी उजागर करता है।

Read More:Chhath Puja 2025: क्यों मनाते हैं छठ पूजा? जानिए इसकी पौराणिक कथाएं और चार दिन की परंपरा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version