Bihar: राहुल गांधी के बयान से गरमाई बिहार की राजनीति! BJP-RJD के बीच छिड़ गई बहस

Aanchal Singh
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Bihar: पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान के बाद बिहार की राजनीति में गर्मी आ गई है. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर यह बम फूट गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेहरा दिखाने लायक नहीं बचेंगे. इस बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है.

Read More: Rahul Gandhi Bihar Visit: दरभंगा में यात्रा के दौरान युवक की बाइक हुई गायब, पटना में राहुल गांधी ने दी नई बाइक का तोहफा

राजद सांसद सुरेंद्र यादव का बयान

बताते चले कि, राहुल गांधी के बयान पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी वही बोलते हैं जिसमें सच्चाई होती है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोला कि वोट चोरी से जनता अब जागरूक हो चुकी है और गांव-गांव में लोग सच्चाई जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभाओं में महिलाओं को 500 रुपये देकर बुलाया जाता है. सुरेंद्र यादव ने सीएम चेहरे पर चुप्पी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और चुनाव से पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

दिग्विजय सिंह का पलटवार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि राहुल गांधी किस संदर्भ में यह बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने भाजपा और जदयू सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर बयान देने वाले नेताओं की सरकार में ही भ्रष्ट अधिकारियों के यहां से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार अब “शिष्टाचार” बन गया है।

सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ बिजनेस पार्टनर की तरह काम कर रहा है। हर जिले में कमीशन एजेंटों की नियुक्ति की गई है, जो वसूली में सक्रिय रहते हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो दल बड़ा होगा, मुख्यमंत्री का चेहरा उसी का होगा। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब साफ हो जाएगा।

घुसपैठियों पर उठाए सवाल

गृह मंत्रालय की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब अमित शाह खुद गृहमंत्री हैं तो यह बताना चाहिए कि आखिर देश में घुसपैठिए आए कैसे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता को गुमराह कर रही है और असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

Read More: Ravi Shankar Prasad : राहुल गांधी और तेजस्वी पर रविशंकर प्रसाद का तीखा हमला, “क्या तेजस्वी हो गए हैं दो नंबर के खिलाड़ी?”

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version