Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।14 नवंबर को आए चुनाव परिणामों में एनडीए को मिले बहुमत के बाद एनडीए गठबंधन ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है।19 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता जबकि सम्राट चौधरी को बीजेपी की ओर से विधायक दल का नेता चुने जाने की चर्चा है।
Bihar Politics : बिहार में सत्ता की जंग, क्या 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार?
सरकार गठन से पहले जदयू-बीजेपी में तनातनी
इस बीच जदयू और बीजेपी के बीच सरकार गठन में गृह मंत्रालय को लेकर बहस छिड़ गई है बताया जा रहा है कि,जदयू की ओर से बीजेपी से गृह मंत्रालय की मांग की गई है जबकि बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखने की पहले ही इच्छा जता चुकी है।सूत्रों के मुताबिक एनडीए सरकार के गठन में मंत्रियों के नाम तो फाइनल हो गए लेकिन गृह मंत्रालय को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है।
गृह मंत्रालय को लेकर आपसी खींचतान
आपको बता दें कि,साल 2005 में जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं तब से गृह मंत्रालय जदयू के कोटे में रहा है।इससे पहले एनडीए गठबंधन में विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर खींचातनी सामने आई थी लेकिन इस बीच खबर सामने आई कि,स्पीकर के पद पर आपसी सहमति बन गई है।जदयू और बीजेपी ने आपसी रास्ता निकालकर इस समस्या का समाधान निकाला है जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के पास और गृह मंत्रालय को जेडीयू के पास रहेगा।
BJP कोटे से रहेंगे 2 उपमुख्यमंत्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष का पद और दो उपमुख्यमंत्री का पद बीजेपी के कोटे में होगा जबकि जदयू के हिस्से में गृह मंत्रालय रहेगा।बीजेपी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रेम कुमार का नाम आगे चल रहा है और डिप्टी सीएम के पद के लिए सम्राट चौधरी,राम कृपाल यादव,मंगल पांडेय और रजनीश कुमार का नाम आगे है।
