Bihar SIR Protest: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लेकर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है।संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से विपक्ष सरकार से इस विषय पर चर्चा की मांग कर रहा है जिसको लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन सत्ता पक्ष और उनके सहयोगी दलों का कहना है कि,विपक्ष ने खुद फर्जी वोटरों के प्रति चिंता जाहिर की थी और अब जब सरकार विशेष गहन पुनरीक्षण से इसका समाधान कर रही है तो विपक्ष इसकी आलोचना कर रहा है यह विपक्ष का दोहरा रवैया है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर विपक्ष का हंगामा जारी
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया और कहा कि,सरकार संसद में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।संसद परिसर में कांग्रेस सांसद ने कहा कि,सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।कांग्रेस सांसद ने कहा,बिहार में जो हो रहा है वो कल को देशभर में होने वाला है।लोगों का वोट देने का अधिकार भाजपा सरकार छीनना चाहती है ये जो वोट चोरी हो रही है हम चाहेंगे कि सदन में पीएम मोदी आए और SIR के चर्चा में हिस्सा लें और स्पष्ट रूप से बताए कि ऑपरेशन सिंदूर पर कब चर्चा होगी और SIR को लेकर कब चर्चा होगी?
चिराग पासवान ने कहा,”विपक्ष चाहता क्या है?”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा,”मुझे समझ नहीं आता विपक्ष चाहता क्या है?लोकसभा चुनाव के बाद ये ही लोग चुनाव आयोग के पास शिकायत करने गए थे वे अभी तक महाराष्ट्र चुनाव को गिनाते रहते हैं कि किस तरीके से वहां वोटर लिस्ट के साथ धांधली की गई।डुप्लीकेसी ऑफ वोट का यह लोग बार-बार जिक्र करते हैं जब इनकी यह शिकायत रही है और उसको मानते हुए चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है,जहां गहन समीक्षा की जा रही है जिसके माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि,जो अधिकृत व्यक्ति है सिर्फ वो ही मतदान का इस्तेमाल करे।
भ्रम और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष-गिरिराज सिंह
चिराग पासवान ने कहा,विपक्ष जानता है वो चुनाव नहीं जीतेंगे तो पहले वो EVM पर ठीकरा फोड़ा जाता था और अब वोटर लिस्ट को बहाना बनाया जा रहा है।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,”ये दादागिरी कर रहे हैं ये लोकसभा के अध्यक्ष के गरिमा और उनके द्वारा निकाले गए नोटिस कि….कोई राजनीतिक दल मकर द्वार पर प्रदर्शन नहीं करेगा लेकिन जिस ढंग से ये प्रदर्शन कर रहे हैं वो दादागिरी है और जहां तक SIR का मुद्दा है तो जो मृतक हैं वो तो वोट डालने आएंगे नहीं जो बाहर शिफ्ट हो गए हैं तो वो उनका नाम हटा है इससे उन्हें क्या दिक्कत है।क्या जो भारत के नागरिक नहीं है उन्हें भी वोट देने दिया जाए? विपक्ष भ्रम और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
Read More:Chandan Mishra Murder Case: STF की बड़ी सफलता, चंदन मिश्रा मर्डर केस के 4 आरोपी गिरफ्तार