Bihar Voter List: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम गायब होने का दावा अब गलत साबित हुआ है. चुनाव आयोग ने उनके आरोपों का जवाब तुरंत दिया और स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है. चुनाव आयोग के अनुसार, केवल उनका मतदान केंद्र बदला गया है, नाम हटाया नहीं गया.
Read More: Bihar में जारी हो गया मतदाता सूची का ड्राफ्ट,नए मतदाताओं को जोड़ने के अभियान की भी हुई शुरुआत
चुनाव आयोग ने जारी किया बयान
बताते चले कि, चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. पटना जिला प्रशासन की जांच में यह साफ हुआ कि उनका नाम सूची में है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। पहले वह केंद्र संख्या 171 पर क्रम संख्या 481 में थे।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने लगाया था बड़ा आरोप
इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनका नाम नई वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है। उन्होंने कहा था, “IPIC नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। मैंने SIR (Special Intensive Revision) के तहत फॉर्म भरा था। जब नाम ही नहीं रहेगा तो मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”
तेजस्वी ने उठाए थे बड़े सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हटा दिए गए हैं, यानी करीब 8.5% मतदाता सूची से गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से औसतन 20 से 30 हजार नाम हटाए गए हैं.
तेजस्वी यादव का आरोप
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर EPIC नंबर, बूथ नंबर और मतदाताओं के पते नहीं दिए ताकि यह पता न चल सके कि किन लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग पारदर्शिता नहीं चाहता और सवाल उठाने पर जवाब नहीं देता.”
तेजस्वी यादव के दावे पर चुनाव आयोग की तीव्र प्रतिक्रिया ने इस पूरे विवाद को नया मोड़ दे दिया है. चुनाव आयोग ने न सिर्फ उनका नाम सूची में साबित किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि केवल उनका बूथ बदला गया है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या तेजस्वी यादव जल्दबाज़ी में ऐसा आरोप लगा बैठे या फिर यह कोई रणनीतिक दांव था.
Read More: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी सौगात… रसोइयों और गार्ड की सैलरी दोगुनी