Bihar Weather Update: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह से शाम तक गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी। मौसम सामान्य बना रहा, लेकिन भारी बारिश के कारण कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Read more: Bihar Elections 2025:चिराग पासवान की सीट शेयरिंग पर बड़ी शर्त, स्ट्राइक रेट से नहीं करेंगे समझौता
पटना में रिकॉर्ड बारिश

शुक्रवार को पटना में भारी वर्षा की चेतावनी के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया था। इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक बारिश शुक्रवार को ही दर्ज की गई, जिसमें 40.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से शनिवार को भी पटना सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने छह जिलों सुपौल, अररिया, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय और किशनगंज में भारी वर्षा को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है।
किशनगंज में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। किशनगंज के तैबपुर में सर्वाधिक 151.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो अब तक की सबसे अधिक है। अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई, जैसे कि वाल्मीकि नगर में 56.8 मिमी, मुजफ्फरपुर में 17.0 मिमी और डेहरी में 16.8 मिमी वर्षा हुई।
प्रमुख स्थानों पर दर्ज की गई बारिश
ठाकुरगंज (किशनगंज) – 104.4 मिमी
पोठिया – 96.8 मिमी
नवीनगर (औरंगाबाद) – 52.4 मिमी
सोनबरसा (सीतामढ़ी) – 48.0 मिमी
मधेपुरा – 43.5 मिमी
गलगलिया (किशनगंज) – 40.8 मिमी
बनमखी (पूर्णिया) – 34.4 मिमी
बख्तियारपुर (पटना) – 27.8 मिमी
खगड़िया – 26.5 मिमी
इसके अलावा, गाेपालगंज में 21.2 मिमी, दनियावा (पटना) में 14.6 मिमी, बरसोई (कटिहार) में 12.4 मिमी, भगवानपुर (वैशाली) में 12.4 मिमी, महुआ (वैशाली) में 12.2 मिमी, ताजपुर (समस्तीपुर) में 10.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
पटना 33.0 27.6
गया 34.0 26.0
भागलपुर 33.0 26.5
मुजफ्फरपुर 31.4 26.6

Read more: Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस का बड़ा सियासी दांव… पटना में पहली बार होगी CWC की बैठक
