Bihar Weather Update: देशभर में मानसून का कहर जारी है, ऐसे में महीनें की शुरुआत से ही बिहार के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसी के चलते राज्य की राजधानी पटना की बात करें तो यहां मानसून कुछ दिनों बाद एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार आज यानी 9 अगस्त को राज्य भर में बहुत से जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं, साथ ही देर रात को बहुत से जिलों में बारिश हुई है। वहीं 9 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
बिहार में मूसलधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तापमान गिरा
मौसम विभाग ने पटना समेत बक्सर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली में लगातार बारिश की चेतावनी दी है। सुबह 7 बजे तक इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पटना, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल और जहानाबाद में दिनभर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की प्रबल आशंका है।
Read more: Weather Alert: UP-बिहार में बाढ़ का तांडव, उत्तराखंड में तबाही… लाखों लोग प्रभावित
इन जिलों में बारिश का अलर्ट…

- बताते चलें कि, पिछले शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। औरंगाबाद में सबसे अधिक 120.4 मिमी, समस्तीपुर में 108 मिमी, अररिया में 101.6 मिमी, और बक्सर में 75.8 मिमी बारिश हुई।
- दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शिवहर, रोहतास, गया, किशनगंज, भोजपुर, सुपौल, अरवल और पटना के अथमलगोला में भी मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसकी गणना दोपहर 12 बजे तक की गई थी।
- शाम 4 बजे के बाद पटना, सिवान, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नालंदा, सहरसा और दरभंगा में जोरदार बारिश शुरू हो गई थी।
- बारिश के कारण राज्य के तापमान में भी गिरावट देखी गई। सबसे अधिक तापमान बेगूसराय में 34.5°C रहा, जबकि पटना में 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 31.7°C दर्ज किया गया। कटिहार में सबसे कम तापमान 29°C रहा और पूरे राज्य का औसत तापमान लगभग 32°C रहा।
