Rajasthan से शराब खरीद कर Bihar ले जा रहे तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे..

Mona Jha

Gonda संवावददाता : मुजीब आलम

Gonda : गोंडा राजकीय रेलवे पुलिस ने राजस्थान से शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो राजस्थान के तथा एक बिहार का रहने वाला है। इनके पास से 70 हजार रुपए की शराब बरामद हुई है।राजकीय रेलवे पुलिस ट्रेन और स्टेशनों पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्वामीनारायण छपिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर तीन लोग संदिग्ध हालत में खड़े थे। इन तीनों व्यक्तियों से जब पुलिस ने पूछताछ करना शुरु किया। तो शराब तस्करी के राज खुल गए।

Read more : Israel Gaza War: नवाज के दामाद ने भारत और इजरायल को दी परमाणु बम की धमकी..

Read more : Lift हादसे में लगेगा विराम, अब लागू हुआ lift कानून…

जिला सीतामढ़ी बिहार बताया..

गोंडा जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा ने बताया ट्रेन और स्टेशनों की चेकिंग की जा रही थी। छपिया स्टेशन के पूर्वी छोर पर खड़े तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लाया गया। जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश कुमार गोकुलपूरा झोटवाड़ा थाना करधनी जयपुर राजस्थान, केदारमल निवासी लल्लीसरी थाना मौलासर जिला नागौर राजस्थान और विपिन शाह डुमरिया निवासी डुमरिया थाना बथनहा जिला सीतामढ़ी बिहार बताया।

Read more : पत्नी, ससुर व साले को मारने गये दामाद को ससुरालीजनों ने दी तालिबानी सजा..

चोरी के कीमती मोबाइल सेट बरामद किए गए..

पकड़े गए आरोपियों के पास से 336 सीसी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी दरभंगा स्पेशल ट्रेन से राजस्थान से शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे थे। जीआरपी कोतवाल ने बताया कि शराब 60.48 लीटर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चेकिंग के दौरान दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी के कीमती मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version