UPSC में बिहार का जलवा कायम,32 प्रतिभाओं को मिला स्थान,यहां देखे पूरी लिस्ट..

Mona Jha

UPSC 2024 final result list: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थ‍ियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से छह बिहारी प्रतिभाओं ने टॉप 100 में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।बिहारी प्रतिभाओं की इस सफलता सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे अन्य युवाओं का भी हौसला बढ़ा है।

Read more :कौन है रविंद्र सिंह भाटी?जिस पर बीजेपी ने “गद्दार” होने का लगाया है आरोप…

समस्तीपुर के शिवम कुमार 19वीं रैंक लाकर बने स्टेट टॉपर

आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा में 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार रहे, जबकि 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा और 34वीं रैंक लाकर जुफिशां हक तीसरे स्थान पर रही। औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह की 49वीं रैंक रही। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वीं रैंक और पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह को 99वीं रैंक मिली है।

Read more :‘500 साल के बाद भगवान राम अपने घर में मना रहे जन्मदिन’ नलबाड़ी में बोले PM मोदी

पटना के 9 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

  • पटना के सिद्धांत कुमार को 114वीं
  • औरंगाबाद के 130
  • मुजफ्फरपुर के सैयद आदील मोहसिन को 157
  • पटना की दीप्ति मोनाली को 184
  • मुजफ्फरपुर के सायेम रजा को 188
  • गोपालगंज के अनिकेत कुमार द्विवेदी को 226
  • अरवल के अनुभव को 309
  • पटना के अंकुर कुमार को 344
  • शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 355वीं
  • पटना की कृति कामना ने 417वीं रैंक हासिल की।
  • औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455
  • राहुल कुमार को 504,
  • समस्तीपुर के उत्कर्ष राय को 525,
  • पूर्वी चंपारण के राणु गुप्ता को 536
  • भागलपुर की चैताली को 565,
  • रोहतास के राजहंस सिंह को 612
  • भागलपुर के यश विसेन को 624
  • भागलपुर की अन्नप्रिया राय को 640
  • पटना के विकास कुमार को 666
  • कैमूर की साक्षी को 679
  • रोहतास के हेमंत कुमार साहू को 722
  • सीतामढ़ी की 733
  • नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762
  • वैशाली के उज्ज्वल प्रकाश को 763
  • पटना के सुशांत कुमार को 872
  • मुजफ्फरपुर के महेश कुमार को 1016वीं रैंक हासिल हुई।

Read more :रामनवमी पर आम आदमी पार्टी का चुनावी हथकंडा,’AAP का रामराज्य’ वेबसाइट की लॉन्च

बेहतर रिजल्ट आने से चेहरे पर खुशी की लहर..

New Delhi, June 05 (ANI): Aspirants arrive at the examination centre to appear for Union Public Service Commission (UPSC) Civil Services Prelims Exam, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

वहीं UPSCमें से एक साथ बेहतर रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर है। बिहार सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि से लाभाविंत दीप्ति मोनाली को 184 और कृति कामना को 417वां स्थान मिला है। महिला एवं बाल विकास निगम की वंदना प्रेयसी ने दोनों को बधाई दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version