Bijnor: गन्ने के खेत में मिला नर गुलदार का शव,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Aanchal Singh

बिजनौर संवाददाता: शकील अहमद

Uttar Pradesh: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी में किसान गुरुदेव सिंह के गन्ने के खेत में नर गुलदार का शव पड़ा मिला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम गुलदार के शव को उठाकर बिजनौर में पोस्टमार्टम के लिए ले गई। अफसरों का दावा है कि प्रथम दृष्टया गुलदार के मौत बिमारी से होना प्रतीत हो रही है। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी निवासी गुरूदेव सिंह पुत्र बलवंत सिंह का गांव के ही नजदीक में गन्ना का खेत हैं।

read more: Esha Deol और Bharat Takhtani की तलाक अटकलों पर लगा विराम

वन विभाग टीम मौके पर पहुंची

क्षेत्र के ही गन्ना छीलने वाले मजदूर मंगलवार की सुबह खेत में गन्ना छीलने गए हुए थे। जैसे ही उन्होंने गन्ने की छिलाई शुरू की उन्हें गन्ने के खेत में एक गुलदार को मृत अवस्था में पड़ा देखा। मजदूरों ने इसकी सूचना किसान को दी। वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। गुलदार को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वही गुलदार का शव पड़ा मिलने की सूचना मिलती ही वन दरोगा सुनील राजौरा वन विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम गुलदार के शव को बिजनौर में स्थित वन विभाग की नर्सरी में पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा

ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार,सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल राजकुमार सरोज मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से मृत गुलदार के शव के बारे में जानकारी ली। उधर वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा ने बताया कि गुलदार के शरीर पर घाव के निशान नहीं हैं। प्रथम दृष्टया गुलदार के मौत बिमारी से होना प्रतीत हो रही है। मृत गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ से दो साल है। गुलदार की मृत्यु एक-दो दिन पूर्व होना बताया है। मृत गुलदार का पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

read more: Senior Student ने छुट्टी के लालच में पहली कक्षा के छात्र का किया कत्ल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version