Bijnor News: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा; जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली, तीन दोस्तों की मौत, तीन घायल

रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी कार इंद्रलोक कॉलोनी के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक सांड आ गया। सांड को बचाने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए, लेकिन इस प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई।

Akanksha Dikshit
बिजनाैर

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नजीबाबाद रोड पर हुआ, जहां दोस्तों से भरी एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए सांड को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई, जिसमें तीन दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Read more: Bihar: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का पलटवार, “जिसे मारना है, मारो, मुझे कोई डर नहीं”

जन्मदिन की पार्टी से पहले निकले थे घूमने

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर के प्रगति विहार के रहने वाले प्रतीक्षित (24), शक्ति नगर निवासी प्रद्युम्न (24), नई बस्ती निवासी यश राजपूत उर्फ अश्विनी (24), पंचवटी कॉलोनी निवासी सारांश भारद्वाज (25), सिविल लाइन निवासी अनिरुद्ध कोहली और नगीना फाटक के पास रहने वाले पार्थ त्यागी अपने दो दोस्तों सारांश और एक अन्य का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। सभी दोस्त शुक्रवार रात को बिजनौर में घूमने के बाद नजीबाबाद रोड की ओर जा रहे थे।

Read more: Tirupati: “वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिम और TTD में सिर्फ हिंदू” बीआर नायडू के बयान पर ओवैसी का पलटवार

अनियंत्रित हो गयी थी कार

रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी कार इंद्रलोक कॉलोनी के पास पहुंची, अचानक सड़क पर एक सांड आ गया। सांड को बचाने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए, लेकिन इस प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे में यश राजपूत, सारांश भारद्वाज, और अनिरुद्ध कोहली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read more: Maharashtra Elections 2024: ‘महायुति में सब बराबर, कोई नंबर वन नहीं’ CM पद की दौड़ पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

तीनों दोस्तों की मौत की खबर सुनते ही उनके घरों में मातम पसर गया। यश, सारांश और अनिरुद्ध के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जन्मदिन के जश्न की तैयारी में जुटे परिवारों के घर अब मातम में बदल गए हैं। हादसे में बचे तीन घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी से वाहन चलाएं और विशेषकर रात में सतर्क रहें।

Read more: भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन, ISRO ने लेह में किया Analog Space Mission का शुभारंभ

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version