बिजनौर पुलिस की प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के शूटर से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Aanchal Singh

Bijnor: बिजनौर में एक सप्ताह पहले हुई प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के शूटर से पुलिस की देर रात झालु रोड पर मुठभेड़ हो गई है। बदमाश के दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने ही प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाकर की हत्या की थी.आरोपी के कब्जे से पुलिस को पिस्टल बरामद हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर एक सप्ताह पहले बुधवार को मुन्नू पुरम के रहने वाले प्रोपर्टी डीलर सुशील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाम में हुई हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया था।

Read More: Modi 3.0 की तैयारी शुरु, शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे इन देशों के मेहमान

हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि फरार शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश झालु रोड से बाइक पर सवार होकर बिजनौर आ रहा है काली मंदिर के पास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और कच्चे रास्ते से भागने लगा।

बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया बदमाश को पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़ा गया बदमाश सुशील हत्याकांड में शामिल शूटर अजीज पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला प्रयाण मंदिर वाली गली मेरठ निकला पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद की है।

Read More: पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए महिलाएं रखती है वट सावित्री का व्रत, जानें इसका महत्व..

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने दी मामले की जानकारी

वंही इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है की शहर कोतवाली व स्वाट की टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान एक बदमाश बाइक पर आया पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और कच्चे रास्ते से भागने लगा।

पुलिस टीम पर जान से करने के नियत से फायरिंग करता रहा । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी है। प्रोपर्टी डीलर की हत्या हुई थी उस घटना में इसी आरोपी ने गोली चलाई थी। पकड़ा गया बदमाश अजीज मेरठ का रहने वाला है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों ने बिजनौर में दो और लोगों की हत्या करने का कांटेक्ट ले रखा था। पुलिस की समय पर सही कार्यवाही से दो लोगों की जान बच सकी

Read More: UP में कौन लेगा हार की जिम्मेदारी?सपा ने की सीटों पर सेंधमारी,अब आ गई BJP में बदलाव की बारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version