Bikaner Triple Murder: बीकानेर ट्रिपल मर्डर मामले में नया खुलासा:तांत्रिक समेत सभी आरोपी गिरफ्तार,तंत्र-मंत्र विद्या और रकम दोगुनी के लालच में की हत्या

Mona Jha
Bikaner Triple Murder
Bikaner Triple Murder

Bikaner Triple Murder: राजस्थान में बीकानेर के खाजूवाला में हुए ठगी,लूट और ट्रिपल मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है।पुलिस ने अब पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है।दरअसल,ये मामला पहले ठगी का था लेकिन बाद में पीड़ितों ने ही ठग से लूट कर ली। हालांकि तब तक ठग की ओर से दिया गया प्रसाद 3 लोगों की जान ले चुका था। अब पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना बी.शिवा सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने गुरुवार देर शाम इस पूरे मामले का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि,मामले में गफ्फार खान ने ही दो-तीन लोगों को फंसाकर उन्हें रुपए डबल,ट्रिपल करने का झांसा दिया था।

Read more :Air India Flights Cancelled: एअर इंडिया ने रद्द की कई उड़ानें..यात्रियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी,जानें रूट और रिफंड डिटेल्स

राजस्थान ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा

गफ्फार को ये झांसा शैतानसिंह ने दिया था।शैतान सिंह अजमेर में ठगी करने का प्रयास कर चुका था,लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।उसने अगला शिकार गफ्फार को बनाने का प्रयास किया।इसी प्रयास में उसकी व गफ्फार दोनों की जान चली गई।शैतान सिंह ने एक योजना बनाकर गफ्फार खान को समझाया। उसका कहना था कि,पचास लाख रुपए का प्रबंध कर लो,फिर करोड़ों रुपए में खेलेंगे।अपनी संपत्ति के नाम पर गफ्फार ने पचास लाख रुपए एकत्र भी कर लिए।इसके बाद प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर बेवकूफ बनाने का प्रयास हुआ।50 लाख रूपये के प्रबंध होने पर गफ्फार ने शैतान सिंह को खाजूवाला बुला लिया।

Read more :PM Modi:विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी का अहम दौरा,Bihar-Odisha को देंगे हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

तंत्र विद्या और रकम दोगुनी के लालच में गंवाई जान

9 जून को कर्नाटक निवासी बी, शिवा स्वयं रामस्वरूप, मनोज वर्मा, शैतानसिंह, विक्रमसिंह के साथ गफार खां के घर पर पहुंच गए। वहां पर तांत्रिक बी शिवा ने 50 हजार रुपए के एक लाख रूपये (डबल) करके दिखाये। गफार खां व राजेंद्र पूनियां निवासी खाजुवाला को विश्वास हो गया। 5 लाख रूपये राजेंद्र पूनियां चौधरी मेडिकल वाले ने प्रबंध कर गफार खां को सुपुर्द कर दिए।गफार खां ने 45 लाख रूपये का अन्य स्थान से प्रबंध किया।

इस दौरान तांत्रिक क्रियाएं चलती रहीं। 12 जून को की रात को तांत्रिक बी शिवा ने गफ्फार खान के घर तंत्र विद्या कर रुपए डबल करने का नाटक शुरू किया।बी शिवा ने प्रसाद के रूप में हलवा तैयार किया और उसे घातक बनाने के लिए उसमें धतूरे के बीज पीसकर डाल दिए।उसमें नशे की गोलियां भी मिला दीं।हलवा गफार खां, शैतानसिंह, विक्रमसिंह, रामस्वरूप, राजेंद्र पूनियां, मनोज वर्मा, सलमान खां को खिला दिया। हलवा खाने से सभी बेहोश हो गए।

Read more :Telegram latest update: टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव का बड़ा दावा, 20 अरब डॉलर की संपत्ति करेंगे दान! जानें पूरा मामला?

कर्नाटक के बी.शिवा ने निभाई तांत्रिक की भूमिका

सलमान खां को उल्टी होने व हलवा कम खाने के कारण वह बेहोश नहीं हुआ। रात को करीब ढाई बजे गफार खां की तबीयत खराब होने पर उसके बेटे सलमान खान ने अपनी मां व घरवालों,रिश्तेदारों को बुला लिया।जिस पर उन्होंने घर आकर देखा तो गफार खां की तबीयत ज्यादा खराब थी।इसी दौरान तांत्रिक रुपए लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था।मृतक के परिजनों ने तांत्रिक बी शिवा से पूछताछ की तो वो बहाने करने लगा व गफार खां के घरवालों को शक हुआ तो बी.शिवा से 50 लाख रुपए हड़पने का प्लान बनाया। घर वालों ने सोचा की गफार खां वगैरह ने कोई नशा कर लिया है सुबह तक इनको होश आ जायेगा। उसे होश नहीं आया तो पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Read more :Telegram latest update: टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव का बड़ा दावा, 20 अरब डॉलर की संपत्ति करेंगे दान! जानें पूरा मामला?

रास्ते में हुई विक्रम और शैतान सिंह की मौत

मृतक गफार खां के परिजनों ने तांत्रिक बी शिवा के दोनों मोबाइल छीन लिए और उसके साथ मारपीट करके उसे भगा दिया।इसके बाद युसुफ ने उसे अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर सुबह पांच बजे राजीव सर्किल खाजुवाला पर छोड़ दिया।युसुफ की इस कार्यवाही में जाफर और सलमान ने मदद की। सुबह होश आने पर रामस्वरूप व डॉ. मनोज वर्मा को गफार के परिजनों ने भगा दिया जिस पर वह बस में बैठकर बीकानेर होते हुए मेडता रोड़ तक पहुंचे।शैतानसिंह, विक्रमसिंह को सलमान ने प्राइवेट टैक्सी कर रवाना किया। रास्ते में विक्रम और शैतान सिंह की भी मौत हो गई।इन सब को यह बता दिया कि तांत्रिक न केवल 50 लाख रूपये लेकर भाग गया है वरन हमारे घर से भी नगद लाखों रूपये व गहने लेकर भाग गया है।

Read more :Road Accident News:राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर भीषण सड़क हादसा.. बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत

40 लाख रुपये और कार की हुई बरामदगी

गफार खां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अस्तपाल ले गए जहां रास्ते में गफार खां की मृत्यु हो गई। रास्ते में ही शैतानसिंह और विक्रमसिंह की भी मृत्यु हो गई। मृतक गफार खां के बेटे सलमान खां ने तांत्रिक बी शिवा व उसकी तांत्रिक टीम द्वारा गफार खां आदि को हलवे में जहरीला पदार्थ खिलाने से गफार खां, शैतानसिंह, विक्रमसिंह की मृतयु होना बताया व तांत्रिक बी शिवा के द्वारा 50 लाख रूपये व जेवरात व घर में रखे रूपये लूटकर ले जाना बताया।पुलिस की जांच के दौरान गफार खां के बेटे सलमान खां के कब्जे से 40 लाख रूपये और कार बरामद किए गए।

मृतक गफार खां के दामाद मुस्ताक से 10 लाख रुपए और तांत्रिक बी शिवा के दो मोबाइल जब्त किये गए।मृतक गफार के साली के बेटे युसुत्र निवासी बेरियांवाली को तांत्रिक बी शिवा को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।तांत्रिक टीम के सदस्य रामस्वरूप चौधरी व मनोज वर्मा, जितेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया है। जितेंद्र तिवारी और धर्मेंद्र कुमार राम की गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से हो पाईं। इस मामले में अब बी शिवा व उसके ड्राइवर रामू माला को तेलंगाना पुलिस के सहयोग से निजामाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version