टैंकर से कुचलकर बाइक सवार की मौत

Mona Jha

औरैया संवाददाता :जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया भाई को छोड़कर घर वापस आ रहे युवक को टैंकर ने मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल पुलिस द्वारा एंबुलेंस की। मदद से जिला अस्पताल 100 सैया पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों किया मृत घोषित घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।औरैया फफूंद थाना क्षेत्र की घटना ।

अशुल ने बीएससी पास करने के वाद भर्ती की तैयारी में जुटा था।लेकिन आखिर कार परिवार को जिस बेटे पर बड़ा नाज था। क्या पता इतनी जल्दी सब को छोड़कर इस संसार को चला जायेगा ।

अंशुल उम्र 21 साल की मृत्यु के बाद परिजनों में मचा कोहराम अंशुल बीएससी करने के बाद देख रहा था भर्ती परिवार को अंशुल को लेकर काफी अरमान सजाए हुए थे। अंशुल पड़ने में तेज था। लेकिन क्या मालूम इस एक्सीडेंट में परिवार से एक बेटा छीन जायेगा ।

Read more :पिंक बूथ के पास विदेशी मूल की महिला के साथ छेड़छाड़

तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया

अंशुल अपने भाई अरुण को छोड़ने औरैया गया था। उसके वाद वह अपने घर फफूंद बाघनपुर वापस आ रहा था तभी फफूंद थाना क्षेत्र के खानपुर आ अपने घर पैदल जा रहा था तभी पीछे से गैस टैंकर ने अंशुल को टक्कर मार दी जिससे अंशुल गंभीर रूप से घायल हो इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा अंशुल को तत्काल 100 सैया जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने अंशुल को मृत घोषित किया पुलिस द्वारा टैंकर की अपनी गिरफ्त में ले लिया गया ।आगे की करवाई की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version