बाइक सवार युवको को स्टंट करना पड़ा मंहगा, पुलिस ने घर भेजा तोहफा 16 हजार का काटा चालन

Sharad Chaurasia
Highlights
  • स्टंट

उन्नावः उन्नाव में सड़क पर लापरवाही के चलते आय दिन हादसे हो रहे है। इसके बावजूज लोग रील और स्टंट बाजी करने से बाज नही आ रहे है। लोग यातायात को नियमों की धाज्जियां उडा रहे है। अचलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सात युवकों ने एक ही बाइक पर सवार होकर रील बनाकर वीड़ियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड़ कर दिया। शनिवार को वीड़ियो शोसल मीड़िया पर वायरल होते पुलिस ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए बाइक नंबर के आधार पर 16 हजार का चालान काट कर तोहफे मे घर भेज दिया। अचलगंज के थाने के थानेदार को निर्देश दिए गए है गया कि गाड़ी के मलिक को तलबकर जल्द से जल्द जुर्माने को वसूला जाये। यह बाइक अचलगंज थाने के दास खेड़ा गांव निवासी सत्यनारायण की है।

यातायात नियमों की उडा रहे धाज्जियांः

फिर भी लोग यातायात नियमों की लोग खुलेआम धाज्जियां उडा रहे है। उन्नाव यातायात पुलिस समय- समय पर शहर में सड़क दुर्घटनोओं को रोकने के रैली निकालकर लोगो को जागरुक करती है, कि बिना हेलमेट यात्रा न करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इसके बावजूद लोग स्टंट और रील का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डाल रहे है। ऐसा ही मामला उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र से आ रही है। जहां पर उन्नाव की सड़को पर एक बाइक पर सात लोग सवार होकर बाइक स्टंट कर रील बनाया। रील बनाने के बाद युवकों ने उसको अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया।

Read more: योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में धर्मस्थल, स्कूल और हाईवे के पास की बंद होगी दुकाने

सीओ सिटी ने कहा नियमों का पालन करें नही कटेगा चालानः

उन्नाव सीओ सिटी क्षेत्राधिकारी नगर यातायात प्रभारी आशुतोष कुमार ने स्टंट कर रहे बाइक सवारों का चालान कटने के बाद कहा कि सड़क पर चलने पर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। लोग बाइक चलाते समय हेलमेट जरुर लगाये। एक बाइक पर दो लोग ही सवार होकर यात्रा करें। अगर लोग सड़क पर यातायात के नियमों का पालन कर के वाहन चलाते है तो उनका किसी तरह का चालान नही कटेगा। और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ा नही जायेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version