बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल

Mona Jha

मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का बोलबाला, नही दिखा पुलिस और कानून का डर, आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है, ताजा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र का है, जहा बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को रोक कर गोली मारी, गोली व्यक्ति के हांथ में लगी। वही घटना के अंजाम देकर अपराधी भाग निकले है।

Read more : कर्नलगंज विधानसभा ग्राम गुरेटी का रास्ता खस्ताहाल, राहगीर बेहाल

जांच परतला में जुटी पुलिस

बताया गया की साहेबगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव स्थित स्टेट हाइवे 74 पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। घायल व्यक्ति की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधारी निवासी शशिभूषण कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने रोका एक एक गोली चलाई जिससे शशिभूषण कुमार यादव के हाथ को क्रॉस करते हुए गोली निकल गयी।इसके बाद अपराधी केसरिया के तरफ भाग निकले। घायल वायक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच परतला में जुटी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version